Video Edit Karne Wala Apps

इस सोशल मीडिया के दौर में वीडियो एडिट करके फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा करना आम सी बात है, कई लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप द्वारा वीडियो एडिट करते है लेकिन हर किसी के पास यह सुविधा उपलब्ध नही होती।

इसलिए अधिकतर सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियोस मोबाइल से ही एडिट की गई होती है, क्योंकि बीते कुछ समय मे मोबाइल में हर तरह के फीचर आने लगे है और अब मोबाइल का प्रोसेसर इतना शाक्तिशाली बन चुका है कि इसमे 4k क्वालिटी वीडियो को भी एडिट किया जा सकता है।

और हम आपको इस लेख में सबसे अच्छे वीडियो एडिट करने वाला ऐप के बारे में बताने वाले है जिनकी सहायता से आप अपने वीडियो को आकर्षक बना सकते है, और इनमे कुछ ऐप्स ऐसे ही है जिनकी सहायता से आप बिलकुल यूनिक वीडियो एडिट कर सकते है।

Video Edit Karne Wala Apps – वीडियो एडिट करने वाला ऐप्स

Video edit karne wala apps

प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स है जो सबसे अच्छे वीडियो एडिटर ऐप होने का दावा करती है लेकिन उनमें कई सारे ऐप किसी काम के नही होते जिनका इस्तेमाल करना या तो बहुत कठिन होता है और केयी बार कुछ ऐप्स अच्चे से काम नही करते है।

इसीलिए हम इस लेख में आपको सबसे अच्छे वीडियो एडिटिंग ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिनमी सहायता से आप 4k वीडियो को भी अपने मोबाइल से ही एडिट कर पाएंगे।

1. Kinemaster

किनेमास्टर मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है क्योंकि इसमे आपको वीडियो एडिटिंग के कगभग सभी टूल्स मिलते है और यह एक बहुत ही भरोसेमंद ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है।

इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाज आप इस बात से लगा पाएंगे कि इसे 10 करोड़ से भी लोगो ने सिर्फ प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है और इस ऐप की रेटिंग 4.3 स्टार है जो कि एक वीडियो एडिट करने वाला ऐप के तौर पर काफी अच्छी रेटिंग है।

इस ऐप में आपको हर वो फीचर मिलेगा जो एक वीडियो एडिटिंग ऐप में होना चाहिए, इसमे आपको फ़िल्टर, कलर कंट्रोल, स्लो मोशन और फ़ास्ट मोशन इफ़ेक्ट, क्रोमा की, ट्रांजीशन इफेक्ट्स, साउंड इफेक्ट्स, बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर हर टूल इसमे उपलब्ध है।

और इस ऐप को पसंद किए जाने कि एक बड़ी वजह ये भी है कि इस ऐप का इस्तेमाल करना कठिन नही है, और अगर आपको पहले से वीडियो एडिटिंग की जानकारी है तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की कठिनाई नही होने वाली है।

और साथ ही इसमे आपको कई सारे बेहतरीन टेम्पलेट्स भी मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनट में अपनी एक पसंदीदा वीडियो बना सकते है और उसमे इसी ऐप द्वारा कॉपीराइट फ्री म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके वीडियो को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

2. Filmora – video edit karne wala

filmora video edit karne wala app

अगर आपने कभी कंप्यूटर या लैपटॉप पर वीडियो एडिटिंग की है या आपको नॉलेज है तो आपने फिल्मोरा सॉफ्टवेयर का नाम जरूर सुना होगा यह एक लोकप्रिय वीडियो एडिट करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपमिया भी करती है वीडियो एडिट करने के लिए।

कंप्यूटर के साथ इसका एंड्राइड ऐप भी है जिसे 10 करोड़ से अधिक लोग इस्तेमाल करते है वीडियो एडिट करने है लिए और मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस ऐप की ओवरआल रेटिंग 4.7 स्टार है जो कि दूसरे सभी वीडियो एडिटिंग ऐप्स के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

यह एक बहुत कमाल का वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसमे आपको हर तरह के फीचर मिलते है जिसके बावजूद इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत सरल है जिसकी वजह से आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने में किसी तरह की कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा।

इस ऐप में आपको क्रॉप, कट, स्लो मोशन इफ़ेक्ट, फ़ास्ट मोशन इफ़ेक्ट, ट्रांजीशन इफेक्ट्स, बैकग्राउंड इफेक्ट्स जैसे बेसिक फीचर्स और टूल्स के साथ एआई म्यूजिक, एआई कट आउट, एआई कॉपीराइटिंग और ऑटो कैप्शन्स जैसे यूनिक फीचर्स मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप ट्रेंडिंग वीडियो बना सकते है।

इसके अलावा भी आपको इस ऐप में क्रोमा की जैसे सभी एडवांस फीचर भी मिल जाएंगे जिनका उपयोग आप बिलकुल फ्री में कर सकते है, और इस ऐप को आप प्लेस्टोर द्वारा बहुत आसानी से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सलसकते है 

3. Inshot 

inshot video banane wala app

अगर आप सोशल मीडिया के लिए अपनी वीडियो एडिट करना चाहते है तो inshot ऐप आपके लिए सबसे अच्छा video edit karne wala app है क्योंकि इंस्टाग्राम रील्स वीडियो एडिट करने के लिए यह ऐप बहुत लोकप्रिय है।

इसमे आपको हर तरह के ट्रेंडिंग ट्रांसिशन्स और इफेक्ट्स मिल जाएंगे और जब भी कोई नया इफ़ेक्ट ट्रेंडिंग होता है तो इस ऐप में अपडेट द्वारा इफेक्ट्स को जोड़ दिया जाता है जो कि इस ऐप की बोहोत बड़ी खासियत है।

इस ऐप में आपको शार्ट वीडियो एडिट करने के लिए सारे कमाल के टूल्स मिल जाएंगे, इसमे आप अपनी वीडियो के अलग अलग लेयर्स बनाकर वीडियो एडिट कर सकते है, स्लो मोशन और फ़ास्ट मोशन जैसे इफेक्ट्स के साथ इसमे आपको बैकग्राउंड चेंज करने का टूल भी मिलता है।

 इसके आपको इसमे स्टिकर्स और टेक्स्ट, म्यूजिक, वॉयसओवर, ऑटो कैप्शन और पिक्चर इन पिक्चर जैसे सभी प्रकार के टूल्स मिलते है जिनका इस्तेमाल वायरल इंस्टाग्राम रील्स में किया जाता हूं।

इसके अलावा आपको इस ऐप में एआई इफेक्ट्स भी मिलेंगे जो वर्तमान समय मे बहुत तेज़ी से चलन में आ रहा है, जिसके आप आप अपनी बनाई गई वीडियो को फुल एचडी क्वालिटी में एक्सपोर्ट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

4. YouCut

Youcut video editing app

अगर आप एक ऐसा ऐप तलाश कर रहे है जिसका इस्तेमाल करना सरल हो और जिसे वीडियो एडिटिंग का ज्ञान न हो वह भी उस ऐप का इस्तेमाल करके वीडियो एसित कर पाए तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आएगा क्योंकि यह बहुत सरल ऐप है।

दूसरे ऐप्स की तुलना में इस ऐप का साइज बहुत कम है लेकिन फिरभी आपको इसमे सभी अच्छे और काम के वीडियो एडिटिंग फीचर मिल जाएंगे, और यही कारण है कि इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

इसमे आप वीडियो मर्ज कर सकते है, हजारो इफेक्ट्स मिलते है आप उनका इस्तेमाल कर सकते है अपनी वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए और साथ ही इसमे आपको ट्रांजीशन इफेक्ट्स और हजारो ट्रेंडिंग बैकग्राउंड म्यूजिक भी मिलते है।

इसके अलावा आप इसमे ओवरले इफेक्ट्स क्रोमा की फीचर द्वारा लगा सकते है जिसमे आप ग्रीन स्क्रीन को आने अनुसार बदल सकते है, और इसमे आपको एनिमेटेड टेक्स्ट ऐड करने की सुविधा भी मिलती है।

और इस ऐप की खास बात है कि इसमे आपको हजारो रेडी मेड टेम्पलेट मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप 5 मिंट के अंदर एक प्रोफेशनल लगने वाकई वीडियो तैयार कर सकते है और इसमे आपको ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम रील्स के टेम्पलेट्स भी मिल जाएंगे।

इस लेख से जुड़े FAQ

Best Video Edit Karne Wala App

अगर सबसे अच्छा वीडियो एडिट करने वाला ऐप की जाए तो वह है Kinemaster क्योंकि इसमे बेसिक लेकर एडवांस लेवल तक के वीडियो एडिटिंग के फीचर्स मिलते है और इस ऐप का इस्तेमाल करना भी सरल है।

Free Video Editing Apps

अगर free video editing apps की बात की जाए तो इस इस लेख में बताए लगभग सभी ऐप्स की सहायता से आप फ्री में वीडियो एडिटिंग कर सकते है, लेकिन इन सभी ऐप्स में कुछ ऐसे टूल्स भी होते है जिनका इस्तेमाल करने के लिए इनका सुबक्रिप्शन लेना पड़ता है, हालांकि फ्री टूल्स की सहायता से ही आप हर तरह की एडिटिंग कर पाएंगे।

Video Banane Wala Apps

अगर आप इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा ऐप inshot साबित होगा क्योंकि इसमे आपको ट्रेंडिंग टेम्पलेट्स, इफेक्ट्स और फिल्टर्स देखने को मिलते है जिनकी सहायता से आप वायरल रील बना सकते है।

Conclusion

तो इस लेख में हमने आपको सबसे अच्छे video edit karne wala apps के बारे में बताया है जो आप बिना किसी परेशानी के प्ले स्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

हम आशा करते है कि आपको यह लेख वीडियो एडिट करने वाला ऐप्स पसंद आया होगा और आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर आपका किसी भी तरह का कोई प्रश्न और सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स द्वारा हमसे बात कर सकते है हम आपको जल्द से जल्द समाधान देने का प्रयास करेंगे।

और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया आप इस लेख को नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन के द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment