आज के दौर में हर चीज़ ऑनलाइन होती जा रहा है अब तो ऐसा वक़्त आ चुका है कि आपको दावा लेना हो या डॉक्टर के लिए अप्पोइन्मेंट हर चीज़ ऑनलाइन हो है, यहा तक कि दवा खरीदने से लेकर ऑनलाइन किसी भी चीज़ को घर बैठे खरीदना संभव हो चुका है।
ऐसे वक्त में ऑनलाइन शॉपिंग करने का चलन बोहोत तेज़ी से बढ़ रहा है और कई सारे ऐप्स आ चुके है जिनकी सहायता से आप कोई भी समान घर बैठे आर्डर कर सकते है कम से कम कीमत पर।
और आप आपको हम इस लेख में इसी के बारे में बताने वाले है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप्स कौन से है जिनपर आप पूरी तरह विश्वाश कर सकते है और कम से कम की कीमतों पर समान खरीद सकते है।
Online Shopping Karne Wala App – शॉपिंग करने वाला ऐप्स
ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि आपको इनपर छोटी से लेकर कई बाद समान भी मिल जाता है जो सीधा आपके घर तक आकर दिया जाता है, और पिछले कुछ समय मे कई लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग पर विश्वास नही हुआ करता था।
लेकिन इन कंपनियों ने बढ़ते वक़्त के साथ एक भरोसा कायम कर लिया है जिसकी वजह से आज वर्तमान समय मे किसी को भी shopping karne wala apps पर किसी भी तरह का कोई संदेह नही है, तो चलिए इस लेख को शुरू करते है और जानते है सबसे अच्छा शॉपिंग करने वाला ऐप के बारे में।
1.Flipkart – बेस्ट शॉपिंग ऐप
flipkart भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग घर बैठे शॉपिंग करने के लिए करते है, इस ऐप में आपको हर तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध मिल जाएंगे भले आपको मकेकुप का सामान लेने हो या आपको इलेक्ट्रॉनिक समान ले या हो।
फ्लिपकार्ट में आपको करोड़ो प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी सहकीयत अनुसार खरीद सकते है और इस ऐप में आपको पेमेंट करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिलते है।
फ्लिपकार्ट पर पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फोनेपे, पेटीएम या कैश ऑन डिलीवरी मेथड का भी इस्तेमाल कर सकते है जिज़मे समान आपके पास आ जाने के बाद आपको पैसे देने होते है।
यह ऐप पूरे देश मे हर जगह अपने प्रोडक्ट को डिलीवर करता है, भले ही आप किसी बड़े शहर में रहते है या किसी छोटे से गाँव में रहते है यह ऐप पूरे देश भर में हर जगह डिलीवरी करता है।
और इस ऐप का सबसे अच्छा शॉपिंग करने वाला ऐप होने का एक कारण यह भी है कि इसपर आपको हमेशा किसी न किसी तरह की सेल देखने को मिल जाएगी और साल में एक बार “big billion day” सेल आती है जिसमें कई सारे स्मार्टफोन पर 10 हजार से 20 हजार तक कि सेल देखने को मिल जाती है।
और इस ऐप के द्वारा अगर आप इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदते है तो आप emi में पैसा पे कर सकते है यानी जिस चीज़ के लिए पहले घंटो खड़े होना पड़ता था और दुनिया भर के डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती थी एक मोबाइल फ़ोन फाइनेंस करने में आप इस ऐप द्वारा अपने घर बैठे कुछ ही मिनट में कर सकते है।
2. Amazon – No. 1 Shopping Karne Wala App
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको सुई-धागा से लेकर सोना चांदी हर एक चीज़ मिप जाएगी जिन्हें आप अपने घर बैठे मोबाइल की सहायता से आर्डर कर सकते है।
इस ऐप के बारे में जितनी बात की जाए कम है, क्योंकि इसमे आपको फ्री और फ़ास्ट डिलीवरी मिलती है, इसमे आप ब्यूटी, म्यूजिक, इलेक्ट्रॉनिक और किचन आइटम से लेकर हर प्रकार से और हर कंपनी के प्रोडक्ट आपको कम से कम कीमत पर देखने को मिल जाएगा।
इस ऐप द्वारा शॉपिंग करने बहुत सरल है इसमे बस आपको अपने प्रोडक्ट को सर्च करना है जिसके बाद “buy now” पर क्लिक करके अपना एड्रेस डेल और पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करे और आपका प्रोडक्ट आर्डर हो जाएगा जो कुक्ज दिनों में आपके घर तक डिलीवर कर दिया जाएगा अमेज़न द्वारा।
और ऑनलाइन शॉपिंग के साथ यह ऐप और भी बहुत सारे काम आता है जैसे आप अमेज़न द्वारा किसीको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है और इस ऐप पर आपको कैशबैक और कूपन भी मिलते है।
और अगर आपको इसमे कभी भी किसी तरह की कोई समस्या आती है तो आप इनके कस्टमर सपोर्ट से किसी भी वक़्त बात करके अपनी परेशानी का समाधान प्राप्त कर सकते है, अमेज़न अपने सभी कस्टमर के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते है और यह आपकी पूरी सहायता करेंगे।
3. Meesho – शॉपिंग करने वाला ऐप
अगर आप किफायती शॉपिंग करना चाहते है तो मीशो ऐप से आपको लगाओ हो जाएगा क्योंकि इसपर आपको हर तरह से कपड़े, मेकअप का सामान और किचन आइटम्स सबसे सस्ते कीमत पर मिलेंगे।
मीशो ऐप दूसरे सभी ऐप्स में सबसे सस्ती और कम कीमत पर शॉपिंग करने वाला ऐप है, इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसमे आपको लड़के और लड़कियों से जुड़े कपड़े और हर तरह के एक्सेसरीज मिल जाएंगे।
जो चीज़ दूसरे ऐप पर आपको 100 रुपये में मिलती है वह प्रोडक्ट आपको इस ऐप में 70 से 80 रुपये में मिल सकती है, और आपको क्वालिटी रिलेटेड या किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो आप इनके कस्टमर सपोर्ट से किसी भी वक़्त बात करके समाधम प्राप्त कर सकते है।
साथ ही इसमे आप किसी भी प्रोडक्ट को उसका नाम लिखकर सर्च कर सकते है और इसमे लगभग हर प्रोडक्ट पर कैश न डिलीवरी पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध रहती है और इसमे 7 दिन के अंदर मंगवाए हुए सामान को आप बिना किसी सवाल जवाब रिटर्न भी कर सकते है।
4. Myntra – Shopping Karne Wala
यह एक बहुत लोकप्रिय शॉपिंग करने वाला ऐप है जो कि खास तौर पर कम कीमत में अच्छे कपड़ो के लिए जाना जाना जाता है, इसमे आपको बच्चो से लेकर मेन और वुमन हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे।
और इसमे आपको फैशन के साथ हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे जिन्हें आप कैश ऑन डिलीवरी पर आर्डर कर सकते है, इस ऐप में आपको कई सारे अलग-अलग कैटेगोरी मिलते है जैसे मेन, वुमन, किड्स, ज्वेलरी और फुट वियर।
इसमे आपको फैशन कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक समान तक उपलब्ध मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने घर बैठे आर्डर कर सकते है।
5. Nykaa Fashion Ahopping App
अगर आप लड़कियों के लिए अच्छे कपड़े खरीदना चाहते है तो यह ऐप आपको पसंद आएगा इस ऐप पर आपको लड़कियों से जुड़े हर तरह के कपड़े और मेक अप के समान मिल जाएंगे।
यह एक बहुत लोकप्रिय ऐप है जहा आपको हर वैरायटी के कपड़े मिल जाएंगे जैसे साड़ी, कुर्ती, पार्टी ड्रेस, स्टाइलिश सूट्स और इसके साथ चूड़ी, बाली, कान की बलियो से लेकर हर तरह के जेवर वगेरा इसपर आपको मिल जाएंगे।
और इस मे आपको लड़कियों के मेकअप की चीज़ें भी मिलती है और इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि यह खास तौर पर कपड़ो की शॉपिंग करने वाला ऐप है जिसकी वजह से आपको इस पर हर तरह के कपड़े मिल जाते है और ढेर सारी वैरायटी भी देखने को मिल जाती है।
6. Ajio Online Shopping App
ajio भी एक शॉपिंग ऐप है जिसपर आपको हर तरह की ब्रांडेड चीज़े उपलब्ध मिल जाएगी, और अगर कोई सामान आप तक डिलीवर कर दिया जाता है और वह आपको पसंद नही आता है तो आप उन समान को return भी कर सकते है।
इस ऐप को ज्यादातर कपड़े और खड़ी वगेरा खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इस ऐप की लोकप्रियता का एक कारण है कि इसपर आपको हर तरह के ब्रांड के कपड़े या किसी भी तरह के ब्रांडेड सामान उपलब्ध मिल जाते है।
और क्योंकि यह प्लेटफार्म reliance यानी jio द्वारा बनाया गया है तो आप इसपर पूरी तरह भरोसा भी कर सकते है, हालांकि इसपर आपको इलेक्ट्रॉनिक समान और घर से जुड़े समान भी मिलते है और साथ ही इस ऐप में आपको कई सारे विदेशी प्रोडक्ट्स यानी इंटरनेशनल ब्रांड के समान मिल जाते है।
जो कि दूसरे प्लेटफार्म पर उओलब्ध नही होते है, तो अगर आपको बजट की परेशानी नही है और आप ब्रांडेड चीज़े खरीदना चाहते है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, इस ऐप को आप प्ले स्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
- यह लेख भी जरूर पढ़ें
- Video Edit Karne Wala Apps
- English को हिंदी करने वाला Apps
- Mobile से Cartoon बनाने वाला Apps
- Photo Saaf Karne Wala App
Shopping Apps से जुड़े FAQ
खरीदारी करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
यह पूरी तरह निर्भर करता है कि आप किस चीज़ की खरीदारी करना चाहते है, अगर आप घर सजाने वाले समान खरीदना है या मोबाइल फ़ोन या इलेक्ट्रॉनिक समान लेना है तो आपके लिए flipkart और amazon सबसे अच्छा शॉपिंग करने वाला ऐप साबित होगा।
भारत में नंबर 1 ऑनलाइन शॉपिंग कौन सा है?
अगर बात की जाए भारत का नंबर 1 ऑनलाइन शॉपिंग कौन सा है तो इसका जवाब है Amazon और Flipkart आप दोनों ही ऐप को नंबर 1 मान सकते है क्योंकि यह दोनों ऐप पर आपको हर तरह के सामान डिस्काउंट पर मिल जाते है और यह दोनों प्लेटफार्म भरोसेमंद है जिसका इस्तेमाल आप बेझिझक शॉपिंग करने के लिए कर सकते है।
सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
अगर आप कम कीमत में अच्ची चीज़े खरीदना चाहते है तो आप meesho ऐप को इनस्टॉल करे क्योंकि यह सस्ते कपड़े खरीदने वाला ऐप है जिसपर आपको कम कीमत में हर तरह के अच्छे कपड़े मिलेंगे।
बच्चो के कपड़े खरीदना वाला ऐप
अगर आप बच्चो के लिए शॉपिंग करना चाहते है तो आप Myntra को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे क्योंकि यह एक बहुत अच्छा ऐप है जिसमे आपको बच्चो के कपड़ो से लेकर खिलौने भी मिल जाएंगे, इसके अलावा इस ऐप में आप अपने लिए भी शॉपिंग कर सकते है।
ब्रांडेड चीज़े खरीदना वाला शॉपिंग ऐप?
अगर आप ब्रांडेड चीज़े खरीदना चाहते है तो आप ajio ऐप का इस्तेमाल करे क्योंकि इसपर ज्यादातर प्रोडक्ट ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के होते है और इसपर आपको कई सारे इंटरनेशनल ब्रांड के कपड़े वगेरा खरीदने की भी सुविधा मिलती है।
Conclusion
तो ये था आज का हमारा लेख जिसमे आपको 5 सबसे अच्छे shopping karne wala apps के बारे में बताया गया है, और हम आशा करते है कि आप इस लेख से कुछ नया सीखने को मिला होगा और आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
अगर आपको यह लेख शॉपिंग करने वाला ऐप पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप्प द्वारा शेयर जरूर करे और अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो कमेंट द्वारा पूछ सकते है।