किसी भी सवाल का जवाब देने वाला ऐप

वर्तमान समय मे टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि आप अपने मोबाइल से हु सारे काम कर सकते है, और मोबाइल आज के दौर में काम करने से लेकर पैसा कमाने का जरिया भी बन गया है, जिसके अलावा इसका इस्तेमाल अक्सर पढ़ाई करने के लिए भी किया जाता है।

और ऐसे में वर्तमान समय मे कई सारे ऐसे ऐप्स आ चुके है जो आपके किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम है, और आज हम इस लेख में ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में जानेंगे जो sawal ka jawab dene wala apps है।

इन ऐप्स के द्वारा आप किसी डिश की रेसिपी जान सकते है, गणित का हिसाब जान सकते है या आपका किसी भी टॉपिक से जुड़ा सवाल हो आपको इन ऐप्स पर उसका जवाब मिल जाएगा।

सवाल का जवाब देने वाला ऐप – sawal ka jawab dene wala app

kisi bhi sawal ka jawab dene wala app

चकिए इस लेख को शुरू करते है और जानते है सबसे अच्छे सवाल का जवाब देने वाला ऐप के बारे में जिनका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते है और अपने किसी भी सवाल का जवाब हासिल कर पाएंगे।

1. Google

कोई ऐसा व्यक्ति जो मोबाइल फ़ोन का या इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और उसे गूगल के बारे में कोई जानकारी न हो ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा क्योंकि आप जिस एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है उसका सॉफ्टवेयर “Android” भी गूगल द्वारा ही बनाया गया है।

यह एक ऐसा ऐप है या एक ऐसा सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति बिल्कुल फ्री में कर सकता है, और इसपर आप किसी भी भाषा मे सवाल लिख कर सर्च कर सकते है और आपको उसका जवाब मिल जाएगा।

भले ही आज बोहोत सारे एआई टूल्स वगेरा आ गए है लेकिन आज भी सबसे ज्यादा सवाल गूगल पर सर्च किये जाते है, क्योंकि गूगके द्वारा दी गयी जानकारी भरोसेमंद होती है और आपको गूगल पर एक सवाल के अलग अलग तरीके से और पूरी डिटेल में जानकारी मिलती है।

और अगर आप अपना सवाल लिखना नही चाहते है तो आप बोल कर भी अपना सवाल गूगल पर पूछ सकते है, और इसमे आप यहा तक कि किसी इमेज को भी सर्च कर सकते है, और आपको गूगल पर वेबसाइट, यूट्यूब वीडियो और इमेज द्वारा जवाब प्रदान किये जाते है।

और आपको यह ऐप कही से भी इनस्टॉल करने की जरूरत नही है गूगल हर एक एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही इनस्टॉल आता है।

2. ChatGPT – किसी भी सवाल का जवाब देने वाला

Cgatgpt kisi bhi sawal ka jawab dene wala app

chatgpt किसी भी सवाल का जवाब देने वाला ऐप है, आज से कुछ साल पहके यह टूल आया है और वर्तमान समय मे करोड़ो लोग इस टूल का इस्तेमाल करके किसी भी सवाल का जवाब हासिल कर रहे है।

ChatGPT एक एआई टूल है जिसका इस्तेमाल हजारी तरीको से किया जा सकता है और उन्हीं में एक तरीका है सवाल का जवाब देने के वाले ऐप के तौर पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, और इस ऐप की खासियत है कि यह लगभग हर तरह की भाषा मे आपके सवाल को समझ सकता है और उसका जवाब दे सकता है।

यह एक ऐसा टूल है जो आपका बोहोत टाइम बचाता है क्योंकि इसमे जब आप कोई सवाल पूछते है तो आपको यह उस सवाल का जवाब देता है, गूगल की तरह आपको इसमे वेबसाइट ओपन करके उनके अंदर जवाब नही ढूंढना पड़ेगा।

और इस ऐप का इस्तेमाल करना इतना आसान है कि एक बच्चा भी इसका इस्तेमाल कर सकता है, और अगर कभी भी आप इस ऐप द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट नही होते है तो आप इसे जवाब को सही तरीके से समझाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

इस ऐप का इस्तेमाल आप एप्लीकेशन लिखवाने के लिए, होम वर्क पूरा करने के लिए और पढ़ाई करने के लिए भी कर सकते है, आपको बस इस ऐप को प्लेस्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है और अपने ईमेल एकाउंट द्वारा रेजिस्टर करके इस ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है बिल्कुल फ्री में।

3. Doubnut – question answer app

अगर आप पढ़ाई करने के लिए सवाल का जवाब देने वला ऐप तलाश कर रहे है तो आपको इस ऐप से लगाओ हो जाएगा क्योंकि यह एक बहुत अच्छा पढ़ने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल आप सवाल का जवाब पाने के लिए कर सकते है।

इस ऐप में आपको गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री आदि सब्जेक्ट के हर तरह के सवाल का जवाब वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट के रूप में मिलेगा, और आप इस ऐप की सहायता से पढ़ाई भी कर सकते है क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल आप 24 घण्टे बिल्कुप फ्री में किसी भी सब्जेक्ट के किसी भी सवाल कजव्वब पाने केलिए कर सकते है।

अगर आप अपने आने वाले परीक्षा की तैयारी करने चाहता है तो यह ऐप आपकी पूरी सहायता करेगा क्योंकि इसमे आपको इसमे बीते हुए पिछले 10 सालों के सैंपल पेपर्स और उनके जवाब मिलते है जो आपको परीक्षा की तैयारी करने में सहायता करते है।

आप इस ऐप की लोकप्रिय का अंदाजा लगा सकते है कि इस ऐप को 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जो कि एक बहुत बड़ी बात है और 11 लाख रिव्यु के साथ इस ऐप की एवरेज रेटिंग 4.3 स्टार है जो कि दर्शाता है कि यह कितना अच्छा पढ़ने वाला ऐप है।

4. Scan Solve – Photo se jawab dekhne wala

scan solve photo se jawab dene wala

अगर आप एक ऐसा ऐप अपने फ़ोन में चाहते है जिसके द्वरा आप किसी भी सवाल का फ़ोटो ले और वह ऐप आपको उसका जवाब बात दे तो यह सवाल का जवाब देने वाला ऐप आपको बहुत पसंद आएगा।

यह ऐप गणित, अंग्रेजी, साइंस, इतिहास आदि सब्जेक्ट के सवालों को फ़ोटो द्वारा देख कर उनका जवाब देने में सक्षम है जिसकी वजह से इस ऐप को बहुत पसंद किया जाता है और जसका इस्तेमाल पढ़ाई करने के लिए और होमवर्क करने के लिए किया जाता है।

इस ऐप का इस्तेमाल 10 लाख से भी ज्यादा लोग करते है और और यह ऐप सिर्फ 24 mb का है तो आप इसे अपने किसी भी पुराने से पुरने फ़ोन में भी बिना किसी परेशानी के इनस्टॉल कर सकते है।

किसी भी सवाल का जवाब देने वाला ऐप

अगर आप किसी भी सवाल का जवाब दने वाला ऐप का नाम जानना चाहते है तो आप ChatGPT ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके किसी भी सवाल का जवाब पा सकते है।

question ka answer dene wala app

अगर आप पढ़ाई करने के लिए प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप के बारे में जानना चाहते है तो आप doubnut ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है यह एक बहुत अच्छा सवाल का जवाब देने वाला ऐप है।

कौन सा ऐप सवाल का जवाब देता है?

अगर आप यह जानना चाहते है कि कौनसा ऐप सवाल का जवाब देता है तो ऐसे बहुत सारे ऐप्स है कुछ ऐप्स google, chatgpt और scan solver ऐप है।

किसी भी सवाल का जवाब कैसे ढूंढे?

किसी भी सवाल का जवाब ढूंढना इस युग मे बहुत सरल हो गया है बस आपको अपने फ़ोन में chagpt को इनस्टॉल करके, उस ऐप की सहायता से आप किसी भी सवाल का जवाब ढूंढ सकते है।

फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप

अगर आप फोटो खींचकर आंसर देने वाला ऐप इनस्टॉल करना चाहते है तो ScanSolve ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते है किसी भी सवाल का फोटो खींच कर आंसर पा पाने के लिए।

Conclusion

हम आशा करते है कि इस लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आपको question ka answer dene wala apps यानी सवाल कजवाब देने वाला ऐप की बारे में पूरी जानकरी हासिल हो गयी होगी।

अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी भी तरह का कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट द्वरा पूछ सकते है और अगर आपका किसी तरह का सुझाव है तो भी कमेंट द्वारा हमसे जुड़ सकते है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकॉन द्वारा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment