आज के डिजिटल जमाने में नौकरी लेना बहुत आसान है अगर आपके अंदर Skills है तो आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन जॉब लेने से पहले आपको अपने रिज्यूम के माध्यम से कंपनी को अपने बारे में बताना पड़ता है कि आपके अन्दर क्या टैलेंट है और कंपनी आपके रिज्यूम देख कर आपको hire करती है।
अगर आप रिज्यूम सही बनाते हैं तो ज्यादा चांसेस होते हैं कि आप इंटरव्यू में बैठ सके, रिज्यूम के अंदर आपको शॉर्ट में अपने प्रोजेक्ट्स और स्किल्स के बारे में बताना होता है, ताकि कम समय में इंटरव्यू लेने वाला आपके बारे में जान सके।
अगर आप भी अपना रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से Resume Banane Wala Apps के बारे में जानते हैं।
Professional Resume Banane Wala Apps
अगर आपको रिज्यूम बनाने नहीं आता, तो आपको मैं कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताऊंगा जिन एप्स में पहले से रिज्यूम के बेस्ट टेम्पलेट मिल जाते हैं, आप बस उन टेम्पलेट में एडिट करके अपने रिज्यूम को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. Resume Builder App – रिज्यूम बनाने वाला ऐप
रिज्यूम बनाना चाहते हैं लेकिन रिज्यूम बनाना नहीं आता तो यह ऐप आपकी मदद करेगा, इस ऐप में 1000 से भी ज्यादा रिज्यूम टेंप्लेट मौजूद है जो आपको बिना किसी स्किल के रिज्यूम बनाने में मदद करती है।
आपको इस ऐप में रिज्यूम का पूरा फॉर्मेट दिया जाता है जिसमें आप सिर्फ एडिट करके अपने बारे में लिखकर अपना रिज्यूम तैयार कर सकते हैं।
इस ऐप में cover letter टेंप्लेट के साथ रिज्यूम मिलता है, रिज्यूम में आप बुलेट्स पॉइंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, colour, margin, font size edit करके अपने रिज्यूम को और बेहतर बना सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल है क्योंकि इस ऐप को खास तौर पर रिज्यूम बनाने के लिए ही डेवेलोप किया गया है वुर यही कारण है कि इस ऐप को इसके उपयोगकर्ताओं द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।
इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इस ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है तथा इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.5 स्टार है जो कि बहुत अच्छी रेटिंग होती है।
2. Canva – Resume Banane Wala
केनवा एक बहुत लोकप्रिय resume banane wala app है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग तरह तरह से करते है क्योंकि इसके द्वारा आप रिज्यूम बनाने के साथ बैनर, पोस्टर, थंबनेल और फ़ोटो वीडियो एडीटी भी कर सकते है।
इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि आप इसमे जिस प्रकार का रिज्यूम बनाना है आपको उसका टेम्पलेट मिल जाएगा जो कि आपका समय की बचत करता है और रिज्यूम बनाने के प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है।
इसमे आपको हजारो टेम्पलेट मिल जाएंगे जिनके कई सारे पेड होते है तो कई सारे फ्री भी होते है और आपको इसमे फ्री वाले बहुत सारे और प्रोफेशनल रिज्यूम टेम्पलेट्स मिल जाएंगे जिसमे आप अपने अनुसार बदलाव करके एक अच्छा रिज्यूम या सीवी बना सकते है।
जिसके बाद आप अपने बनाये गए रिज्यूम को अपने अनुसार पीडीएफ या png फॉर्मल में अपने डिवाइस मे सेव कर सकते है, और आपको यह जान कर बोहोत ख़ुशी होगी कि इसमे आपको एक भी एड्स देखने को नही मिलता है।
औरइस ऐप की लोकप्रियता का अनुमान आप इस बात से लगा सकते है कि इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार प्ले स्टोर द्वरा डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप की औसत रेटिंग 4.5 स्टार है।
3. Resume Builder, CV Maker
सिंपल UI design के साथ ये ऐप को बेस्ट रिज्यूम बनाने की सुविधा देती है आप चाहे तो मैनुअली भी CV तैयार कर सकते हैं, लेकिन अगर आप जल्दी रिज्यूम बनाना चाहते हैं तो इस ऐप में दिए गए टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रिज्यूम बनाने के लिए पहले आप इस ऐप में कुछ इंफॉर्मेशन fill करके उसे सीवी में देख सकते हैं और अगर आपको डिजाइन पसंद न आए तो आप उसे चेंज भी कर सकते हैं।
इस ऐप से आप titles, subtitles, font size, color सब एडिट कर पाएंगे और सबसे अच्छी बात है कि आप अपने रिज्यूम को PDF Format में एक्सपोर्ट कर सकेंगे।
यह ऐप इस्तेमाल करनेमे बहुत सरल है और इसमे आप अपने रिज्यूम सीवी में अपनी पासपोर्ट साइज फ़ोटो को भी जोड़ सकते है जिस्के द्वारा आप एक प्रोफेशनल रिज्यूम बना पाएंगे।
4. Professional Resume Builder
मिंटो में आपका रिज्यूम बनाकर तैयार कर देने वाला यह ऐप जिसके नाम से ही आपको लग रहा होगा कि असल में ये प्रोफेशनल रिज्यूम बनाने वाला ऐप है, इस ऐप से आप अपने रिज्यूम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए अलग अलग तरह के टेम्पलेट का उपयोग कर सकते हैं।
रिज्यूम में आप Education details, Projects, Work experience, skills के बारे में ऐड कर सकते हैं जो आपके रिज्यूम को पावरफुल बनाता है।
इस ऐप में खास बात ये है कि आप रिज्यूम में image के साथ साथ अपना डिजिटल हैंड रिटन सिग्नेचर भी कर सकते हैं, जो कि एक प्रोफेशनल रिज्यूम बनाने में सहायता करता हूं।
5. Resume PDF Maker
रिज्यूम बनाने वाला ये ऐप बिल्कुल फ्री है, जिसमें आपको ऑफलाइन भी रिज्यूम बनाने की सुविधा दी गई है, इस ऐप से आप अपने रिज्यूम में Profile Photo, Objective, Educational qualifications, Skills, Project Works, Hobbies, Achievement, etc. Add कर सकते हैं।
और अगर आप रिज्यूम mail करना चाहते हैं तो आप डायरेक्टली इस ऐप से cover letter के साथ रिज्यूम भेज सकते हैं। इस ऐप में आप अपने रिज्यूम को PDF फॉर्मेट में preview कर पाएंगे।
6. Resume Maker – CV Engineer
रिज्यूम बनाने के मामले में यह ऐप बहुत पावरफुल है, इस ऐप का कहना है कि इस ऐप से अभी तक लगभग 3,600,000 लोग रिज्यूम बनाकर जब प्राप्त किए हैं इस ऐप में AI की सुविधा दी गई है जो आपके रिज्यूम को Rewrite और Grammer Correction करने में मदद करता है।
रिज्यूम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप बुलेट्स पॉइंट का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपको रिज्यूम बनाने नहीं आता तो आप professional recruiter से advice ले सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं अपना रिज्यूम दूसरे भाषा में लिखना तो यह ऐप English, Spanish, German, French, Italian जैसे कई भाषाओं को सपोर्ट करता है तो आप किसी भी लैंग्वेज में अपना रिज्यूम तैयार कर सकते हैं।
7. Resume Builder – PDF Resume App
रिज्यूम बनाने के मामले सबसे easy ऐप है, और इस ऐप में दिए गए टेम्पलेट की मदद से आप मॉडर्न डिजाइन और अट्रैक्टिव रिज्यूम तैयार कर सकते हैं। इस ऐप में रिज्यूम बनाने के लिए आपको ऑप्शन दिए जाते हैं आप उनमें अपना बायोडाटा fill करके अपना रिज्यूम तैयार कर सकते हैं।
और इस रिज्यूम बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल करता भी बहुत आसान है क्योंकि इसके सिंपल यूआई की वजह से इसका इस्तेमाल करना आसान हो जाता है जिसके द्वारा आप अपने पसंद अनुसार रिज्यूम बना सकते है।
रिज्यूम में आप अपने स्किल्स को मेंशन कर सकते हैं और अगर आप शॉर्ट में अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हैं तो ये ज्यादा बेस्ट रहेगा। अपने बनाए हुए रिज्यूम को PDF/JPEG format में डाउनलोड कर पाएंगे, और डायरेक्टली ईमेल भी कर सकते हैं।
- यह लेख भी जरूर पढ़ें
- 8 Best Photo बनाने वाला Apps
- Photo Saaf Karne Wala App
- English Sikhne Wala App
- ट्रैन का कन्फर्म टिकट बुक करने वाला ऐप
Conclusion
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उम्मीद है कि आप अपने लिए Best Resume Banane Wala Apps का चयन कर पाएंगे, मैने आपको जिन एप्स के बारे में बताया है आपको उन एप्स से रिज्यूम बनाने में कोई ज्यादा एफर्ट्स नहीं लगाना पड़ेगा, क्यूंकि इन ऐप्स में पहले से बेस्ट टेम्पलेट मिल जाते हैं।
तो हम आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, आपका इस लेख से जुड़ा कसी भी तरह सुझाव या सवाल है तो आप कमेंट द्वारा हमसे जुड़ सकते है।
और इस लेख को आप नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।