Photo Saaf Karne Wala App – फ़ोटो साफ करने वला ऐप्स

कई बार ऐसा होता है कि आप एक अच्छी फ़ोटो क्लिक कर लेते है लेकिन उसमें आपका चेहरा साफ नही आता है या कई बार फ़ोटो पुरानी होने की वजह से उसकी क्वालिटी कम रहती है तो ऐसे में फ़ोटो साफ करने वाला ऐप आपके बोहोत काम आने वाली है जिसकी सहायता से आप बहुत आसानी से अपनी फोटो को साफ कर सकते है और फ़ोटो में चेहरा गोरा कर सकते है।

आप फ़ोटो की क्वालिटी बढ़ाना चाहते है या फ़ोटो में चेहरा साफ या गोरा करना चाहते है आज आपको इस लेख में हम आपको सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में बताएंगे जो सबसे अच्छे photo saaf karne wala app है।

Photo Saaf Karne Wala App है – फ़ोटो साफ करने वला एप्स

photo saaf karne wala app

प्ले स्टोर पर हजारो की तादाद में फ़ोटो साफ करने वाला ऐप और चेहरा गोरा करने वाला ऐप मौजूद है लेकिन हम आपको यहा कुछ सबसे अच्छे फ़ोटो को साफ करने वाले ऐप्स की जानकारी देने वाले है जिन्हें आप प्ले स्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

1. Remini – फ़ोटो साफ करने वाला ऐप

यह एक बहुत अच्छा फ़ोटो को क्वालिटी बढ़ाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी पुराने से पुराने फ़ोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते है, कई बार ऐसा होता है कि पहले की कोई फ़ोटो जो कम मेगा पिक्सेल के कैमरा से ली गई हो उन फ़ोटो को क्वालिटी बढ़ाना आवश्यक हो जाता है सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए।

यह ऐप एआई की सहायता से कम क्वालिटी के फोटो में एक्स्ट्रा पिक्सेल जोड़ कर उस फ़ोटो को साफ कर देता है उस फ़ोटो की क्वालिटी को बढ़ा देता है, और यह ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में आप कर सकते है।

यह सबसे अच्छा फ़ोटो साफ करने वाला ऐप है यही कारण है कि इस ऐप 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और चालीस लाख से ज्यादा रिव्यु के साथ इस ऐप की रेटिंग 4.5 स्टार है जो कि बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है।

इस ऐप की रेटिंग और 10 करोड़ डाउनलोड यह दर्शाता है कि यह एक बहुत अच्छा ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग अपनी फोटो को साफ करने के लिए कर रहे है।, और इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बहुत सरल है।

आपको इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है जिसके बाद ऐप को ओपन करे और अपनी फोटो का चयन करें जिसे आप साफ करना चाहते है और यह ऐप कुछ सेकंड में एआई की सहायता से आपके फ़ोटो को साफ कर देगा जिसे आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

2. Picsart – Photo Saaf Karne Wala

picsart photo saaf gora karne wala

अगर आपको फ़ोटो एडिटिंग करने का सौख है या आपको यह सौख नही भी है लेकिन आपने picsart ऐप का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक बहुत अच्छा फ़ोटो एडीटी करने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है।

यह एक बहुत कमाल का फोटो साफ करने वाला ऐप में से एक है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने किसी भी फ़ोटो को साफ कर सकते है और फ़ोटो में चेहरा गोरा कर सकते है, इसके अलावा यह ऐप आपको बहुत सारे ऐसे टूल प्रदान करता है जो आपके बहुत काम आएंगी।

जैसे इस ऐप की सहायता से आप अपने निकले हुए पेट को कम कर सकते है या बैकग्राउंड बदल सकते है, चाहते है आने आंख और दांतों का रंग भी इसमे आप बदल सकते है आपको इस ऐप में हर तरह की आज़ादी मिलती है फ़ोटो साफ करने के लिए।

यह एक ऐसा ऐप है जिसे अपने फोन में इनस्टॉल करने के बाद आपको दूसरा कोई ऐप इनस्टॉल करने की आवश्यकता नही होगी, क्योंकि इस ऐप में आपको हर एक वो टूल मिल जाता है जो आपको फ़ोटो को साफ करने के लिए या फ़ोटो को पूरी तरह एडीटी करने के लिए चाहिए।

3. Facetune – फ़ोटो गोरा करने वाला ऐप

facetune app photo gora karne wala

यह एक चेहरा साफ करने वाला ऐप है जिसे खास तौर पर चेहरे के दाग-धब्बे, झुर्रियां, कालापन और पिम्पल वगेरा हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसमे आपको चेहरा साफ करने के लिए सारे टूल मिल जाएंगे।

आप इस ऐप की सहायता से अपने चेहरे का रंग साफ कर सकते है, चेहरे को मोटा या पतला कर सकते है, चेहरे के आकार में बदलाव कर सकते है, और अगर फ़ोटो में आप उदास दिख रहे है तो एआई की सहायता से आप मुस्करा सकते है एयर इसी तरह के तमाम फीचर आपको इस ऐप में मिलेंगे।

इस सभी फीचर्स के अलावा आपको इस ऐप में बालों का रंग बदलने का टूल भी मिलता है और इसके अलावा आपको इस ऐप में बेसिक फ़ोटो एडीटी करने वाले फीचर भी मिल जाएंगे।

फ़ोटो के अलावा यह एप वीडियो में बदलाव करने के भी काम आता है इस ऐप को सहायता से आप वीडियो में फेस क्लीन कर सकते है और फिल्टर्स की सहायता से आप अपने वीडियो को अच्छा बना सकते है।

इस ऐप को प्ले स्टोर से 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और 6 लाख रिव्यु के साथ इस ऐप को 4.1 की रेटिंग प्राप्त है जो कि एक अच्छी रेटिंग है फ़ोटो साफ करने वाला ऐप के तौर पर।

4. FaceApp – फ़ोटो साफ करने वाला

faceapp photo saaf karne ka app

यह एक बहुत पुराना और एक लोकप्रिय ऐप है जिसका उपयोग पहले फ़ोटो को जवान या बूढ़ा बनाने के लिए किया जाता था, और यह ऐप फ़ोटो साफ करने के लिए भी एक बहुत अच्छा ऐप है जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते है।

इस ऐप में आपको बहुत सारे एआई फीचर देखने को मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप फ़ोटो साफ या चेहरा साफ कर सकते है, और इसके अलावा आप इस ऐप की सहायता से अपनी उम्र को कम या ज्यादा कर सकते है।

और साथ ही इसमे आपको मेकअप टूल और हेयर स्टाइल और हेयर कलर चेंज करने के लिए भी टूल मिलेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को आकर्षक बना सकते है जिसके साथ आपको इसमे चेहरे के भाव बदलने का टूल भी मिल जाएगा।

क्योंकि यह ऐप एआई का इस्तेमाल करता है तो इस ऐप द्वारा एडीटी किया गया फ़ोटो बिल्कुल ओरिजनल दिखता है और इसमे आप फ़ोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते है।

5. Snapseed – Photo Saaf Karne Wala

snapped photo saaf karne wala

यह एक बहुत अच्छा ऑल इन वन ऐप का जिसके द्वारा आप फ़ोटो साफ कर सकते है, फिल्टर्स द्वारा पूरे फ़ोटो का कलर बदल कर उसे एक अच्छा लुक दे सकते है, इसमे आपको अनेक टूल और फीचर्स मिलेंगे जो फ़ोटो साफ जड़ने का कार्य करते है।

स्नैपसीड गूगल द्वारा बनाया गया ऐप है जो कि बोहोत अच्छे तरीके से काम करता है, आप फ़ोटो का एक्सपोज़र, ब्राइटनेस बदलने से लेकर स्किन कलर तक बदल सकते है, साथ ही यह ऐप बैकग्राउंड बदलने के काम भी आता है।

यह एक बहुत पॉपुलर ऐप है जिसे 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, और यह ऐप सिर्फ 25 एमबी का ऐप है जिसे आप प्ले स्टोर की सहायता से बड़ी आसानी से अपने मोबीके फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

फोटो क्लीन करने वाला ऐप कौन सा है?

फोटो क्लीन करने वाला ऐप remini है इसके सहायता से आप अपने किसी भी पुराने से पुराने फोटो की quality को बढाकर फोटो को क्लीन कर सकते है.

चेहरा साफ करने वाला कौन सा ऐप है?

चेहरा साफ़ करने वाला ऐप बहुत सारे है लेकिन सबसे अच्छा ऐप Facetune ऐप है क्युकी इसमें आपको चेहरा साफ़ करने के लिए हर तरह के टूल दिए गए है जिसकी सहायता से आप अपने चेहरे को साफ कर सकते है, उसपर से दाग धब्बे और पिम्पल्स भी हटा सकते ह

Photo saaf karne wala app

अगर आप Photo saaf karne wala app अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना चाहते है तो आप faceaap का इस्तेमाल करे क्युकी इसमें आप ऐआई features के द्वारा फोटो साफ़ कर सकते है और चेहरा पर मुस्कान लाना और दात का कलर सफ़ेद करने के टूल मिल जायेंगे.

चेहरा गोरा करने वाला ऐप्स

अगर आप चेहरा गोरा करने करने वाला ऐप के द्वारा चेहरा गोरा करना चाहते है तो आप picsart, snapseed और facetune ऐप का इस्तेमाल कर सकते है यह तीनो ही बहुत अच्छा फोटो में चेहरा गोरा करने वाला ऐप है.

Conclusion

तो ये थे 5 सबसे अच्छे photo saaf karne wala app जो कि सबसे अच्चे चेहरा गोरा करने वाला ऐप में से एक है, जिनका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है और हम आशा करते है कि यह लेख फ़ोटो साफ करने वाला ऐप पसंद आया होगा।

आप इस लेख फोटो साफ़ करने वाला ऐप को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और आपका किसी तरह का कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment