Photo पर गाना लगाने वाला Apps

ज्यादातर फोटो पर गाना लगाने की जरूर हमें तब होती है जब हम स्टेटस और स्टोरीज या सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हैं अगर आप सिंपल फोटो पोस्ट करते हैं तो वह थोड़ा रुखा रुखा सा लगता है लेकिन जब आप उसमें गाना या म्यूजिक ऐड कर देते हैं तो आपका पोस्ट अच्छा लगने लगता है।

तो अगर आप भी अपने फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं और ऐसे ऐप्स की की तलाश में है जिन एप्स की मदद से अपने फोटो पर गाना लगा सके, तो आपकी तलाशी यहीं खत्म हुई क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Photo Par Gana Lagane Wala Apps के बारे में बताएंगे।

Photo Par Gana Lagane Wala App – फ़ोटो पर गाना लगाने वाला ऐप

photo par gana lagane wala app

नीचे बताए गए सारे बेस्ट एप्लोकेशन है, और ये प्ले स्टोर पर अवेलेबल भी है तो आप इन एप्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के फोटो पर गाना लगाने वाला एप्स के बारे में जानते हैं।

1. KineMaster – फ़ोटो पर गाना लगाने वाला

KineMaster वीडियो एडिटिंग के मामले में सबसे पॉपुलर ऐप है, इस ऐप से आप अपने वीडियो को प्रोफेशनल लेवल का बना सकते हैं, और रही बात फ़ोटो पे गाना लगाने की तो आपको इस ऐप में म्यूजिक का फीचर दिया गया है।

आप इस ऐप से आसानी से अपने किसी भी फोटो पर मनचाहा गाना लगा सकते हैं, अपने गाने को एडिट भी कर सकते है और फोटो पे इफेक्ट्स और ट्रांजीशन भी जोड़ सकते हैं।

इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो और वीडियो दोनों पे म्यूजिक लगा सकते हैं, और अगर आपके पास म्यूजिक नहीं है तो आप इस ऐप में दिए गए फ्री म्यूजिक का उपयोग बिल्कुल फ्री में कर सकते है। 

और साथ ही यह ऐप आपको पूरी आजादी देता है एक फोटो से लेकर 100 फ़ोटो पर गाना लगाने की या इससे ज्यादा, आपको शुरुवात में इस ऐप का इस्तेमाल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन एक बार आप इस ऐप का इस्तेमाल करना सीख जाये तो आप इसकी सहायता से फ़ोटो पर गाना लगाने से लेकर एक शार्ट मूवी तक को एडिट कर सकते है और इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

और इस ऐप को प्ले स्टोर पर सर्च करके अपने फ़ोन में ई इनस्टॉल कर सकते है और इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने फ़ोटो पर मनचाहा गाना लगा सकते है।

App NameKineMaster
Rating 4.3★
Size86 MB
Download 100M+

2. VN – Video Editor & Maker

vn video editor and song maker

VN एक पावरफुल वीडियो एडिटिंग ऐप है, और इस ऐप से आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने फोटो पे गाना लगा सकते हैं, अपने फोटो में ट्रांजीशन इफ़ेक्ट ऐड करके उसे और आकर्षक बना सकते हैं।

अगर आपके पास गाना नहीं है तो आप इस ऐप में दिए गए म्यूजिक और गाने के कॉलेक्सशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो कि बिल्कुल फ्री है, और इसमे आप एक बार मे 10-20 या 50 फ़ोटो भी लगा सकते है।

इस ऐप में वीडियो एडिटिंग करने के लिए बहुत से फीचर दिए गया हैं, और ऐप पूरी तरह से फ्री है आपको कोई भी वॉटरमार्क देखने को नहीं मिलता है और इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि इस ऐप को इस्तेमाल करना दूसरे ऐप्स के मुकलबे सरल है।

आप इसमे फ़ोटो का बैकग्राउंड भी हटा सकते है और यहा तक कि आप इसमे वीडियो के बैकग्राउंड को भी हटा सकते है, इस ऐप को प्ले सिरे द्वरा 10 करोड़ स्व भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

और इस ऐप को 36 लाख रिव्यु के साथ 4.6 स्टार की रेटिंग प्राप्त है जो कि एक बहुत अच्छी रेटिंग है और इससे यह समझ आता है कि यह ऐप कितना लोकप्रिय है और इसे इसके उपयोगकर्ताओं द्वरा बोहोत पसंद किया जाता है।

App NameVN
Rating 4.6★
Size150 MB
Download 100M+

3. Video Editor & Maker – InShot

Inshot photo par gana lagane wala

Inshot पावरफुल म्यूजिक एडिटर और फोटो एडिटर ऐप है, और ज्यादातर लोग इस ऐप का यूज स्टेटस और स्टोरीज बनाने के लिए करते हैं, और हालांकि आपको भी कोई ऐसा ही ऐप चाहिए तो आप इस ऐप को ट्राई कर सकते हैं।

इस ऐप से फोटो पर गाना लगाना बहुत आसान है, इस ऐप में पहले से आपको गाने का कलेक्शन मिल जायेगा अगर आपको पसंद न आए तो आप अपना गाना भी लगा सकते हैं।

App NameInShot
Rating4.7★
Size56 MB
Download 500M+

4. mAst: Music Status Video Maker

mast photo par gaana lagane wala app

mAst जोकि Photo Par Gana Lagane Wala App है, आप इस ऐप से अपने फोटो पर गाना लगा कर cool videos बना सकते हैं, इस ऐप में शॉर्ट्स, स्टेटस बनाने के लिए बहुत सारे टेम्पलेट मिल जाते हैं, फोटो पर गाना लगाने के बाद आप उसे इस ऐप से एडिट भी कर पाएंगे।

और अगर आपको गाना पसंद न आए तो आप उसे रिप्लेस भी कर सकते हैं। ये ऐप आपको Lyrical Video Status बनाने का फीचर देता है। इस ऐप का उसे करके आप अच्छे-अच्छे stories, status बना पाएंगे।

App NamemAst
Rating 4.1★
Size81 MB
Download 100M+

5. VITA – Video Editor & Maker

Vita video par gana lagane wala

VITA ऐप जो आपको फोटो पर गाना लगाने के साथ साथ लगाए हुए गाने को एडिट करने का भी फीचर देता है, जहां आप अपने फोटो को वीडियो में कन्वर्ट करके उस पर गाना लगाकर और effects, transition, music, text, stickers add करके उसे वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस ऐप में एडिटिंग के लिए बहुत टूल्स मिलते हैं अगर आप वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप VITA ऐप का उपयोग करके अच्छे वीडियो बना सकते हैं।

App NameVITA
Rating 4.4★
Size94 MB
Download 100M+

6. Photo Video Maker with Music 

Photo Video Maker
With Music

Slideshow फीचर के साथ फोटो पर गाना लगाने के लिए आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं जहां आपको एक साथ कई फोटो पर गाना लगाने का फीचर दिया जाता है। slideshow maker और म्यूजिक का यूज करके आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।

एडिटिंग करने के लिए भी आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं जहां आपको कोई भी वाटर मार्क नहीं मिलता। 

Happy Birthday वाला स्टेटस और स्टोरीज बनाने के लिए ये ऐप बिलकुल सही होगा, जिसमे आप slow motion effects, transition and animations लगा पाएंगे।

App NamePhoto Video Maker with Music 
Rating 4.0★
Size43 MB
Download 10M+

7. Photo to Video Maker Fotoplay

fotoplay gana lagane ka

फोटो में म्यूजिक ऐड करके उसे वीडियो बनाने के लिए आप Fotoplay app का इस्तेमाल कर सकते हैं, और आप उसे slow motion, effects का इस्तेमाल करके cool बना सकते हैं।

आप एक साथ कई फोटो को जोड़कर उसमे म्यूजिक ऐड कर सकते हैं, और लगाए हुए म्यूजिक को एडिट भी कर सकते हैं, अगर आपके पास कोई वीडियो है तो आप उस वीडियो से ऑडियो निकाल सकते हैं।

इस ऐप में कई फीचर है आप अपने वीडियो को 1:1, 4:5, 16:9 के फॉर्मेट में बना पाएंगे जिसे उसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर अपलोड करने में आसानी होगी।

App NameFotoplay
Rating 4.7★
Size42 MB
Download 10M+

इस लेख से जुड़े FAQ

फोटो में गाना डालने वाला ऐप कौन सा है?

फ़ोटो पर गाना डालने वाला कई सारे ऐप है जिसमे एक ऐप है VN एडिटर आप इस ऐप के द्वारा अपने किसी भी फ़ोटो या वीडियो पर गाना लगा सकते है।

मेरी फोटो पर गाना कैसे लगाएं?

अगर आप यह सर्च कर रहे है कि मेरी फ़ोटो पर गाना कैसे लगाए तो आप सबसे पहले kinemaster ऐप को अपने फोन में इनस्टॉल करे और ओपन करके फ़ोटो का चयन करें जिसके बाद आपको music में जाना है और जिस गाने को लगाना चाहते है उसका चयन करें और आपके फ़ोटो पर गाना लग जायेगा।

Photo par song lagane wala app 

अगर आप फ़ोटो पर सॉन्ग लगाने वाला ऐप तलाश रहे है तो आपको vn एडिटर और kinemaster ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह दोनों ऐप सबसे अच्छा फ़ोटो पर गाना लगाने वाला ऐप में से एक है।

Conclusion

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि अब आपने अपने लिए Best Photo Par Gana Lagane Wala App का चयन कर लिए होगा, हमने आपको जिन एप्स के बारे में बताया ये सारे ही एप्स वीडियो एडिटिंग के बादशाह है और आप इन एप्स से अपने फोटो पर गाना लगाने के साथ उसे एडिट भी कर सकते हैं।

और अगर आपको यह लेख फ़ोटो पर गाना लगाने वाला ऐप पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर जरूर शेयर करे और अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट द्वारा हमसे जुड़ सकते है।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment