अगर आप किसी नई जगह पर जाकर अपनी फ़ोटो क्लिक करना पसंद करते है हर बैकग्राउंड में कोई दूसरा व्यक्ति या कोई ऐसी वस्तु आ जाती है जिसकी वजह से आप अपनी फोटो को मीडिया पर अपलोड नही कर पा रहे है तो ऐसे में फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप या photo ka background change karne wala app आपके बहुत काम आएगा।
और आज के इस लेख में हम आपको सबसे अच्छे फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप के बारे में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप अपने बैकग्राउंड से किसी भी ऑब्जेक्ट को हटा पाएंगे या चाहे तो आप पूरा बैकग्राउंड बदल सकते है।
इस लेख में बताए गए सभी ऐप्स सबसे अच्छे फ़ोटो का बैकग्राउंड बदलने वाला ऐप में से एक है जिनका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में और सरल तरीके से कर पाएंगे, जिसके द्वारा आप अपने फोटो को मनपसंद बना पाएंगे और उसे सोशल मीडिया पर डाल पाएंगें।
Photo ka background change karne wala app – फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाने वाला ऐप
आज के दौर में कई सारे फ़ोन के साथ ही ऐसे फीचर आने लगे है जिनके द्वारा आप बैकग्राउंड बदल या हटा सकते बै लेकिन वो सिर्फ महंगे मोबाइल में ही आ रहे है इसीलिए आज हम यह लेख लेकर आये है आपके लिए जिसमे हम आपको सबसे अच्छे ऐप के बारे में बताने वाले है।
1. Pixelcut
यह एक ऐसा ऐप है जो कुछ समय पहके ही प्ले स्टोर पर आया है जिसका इस्तेमाल फ़ोटो से बैकग्राउंड के चीज़ों को और पूरा बैकग्राउंड हटाने के लिए किया जाता है एआई के द्वारा और यही कारण है कि बोहोत कम वक़्त में इस ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसमे आपको कई सारे तरह तरह से एआई फीचर और टूल देखने को मिलते है जिनका इस्तेमाल आप फ़ोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए कर सकते है।
इसमे आपको एआई बैकग्राउंड नाम का एक टूल मिलता है जिसके द्वारा आप कुछ ही सेकंड में अपने पूरे बैकग्राउंड को पूरी तरह हटा कर एक नया बैकग्राउंड लगा सकते है और ऐप में दिए गए मैजिक इरेज़र टूल की सहायता से आप फ़ोटो में दिख रहे किसी व्यक्ति या किसी ऑब्जेक्ट को हटाना चाहते है तो वह भी आप बहुत आसानी स्व कर सकते है।
साथ ही यह ऐप आपको कुछ बहुत कमाल के एआई टूल देता है जो आपको दूसरे ऐप में नही मिलते है जैसे कि परफेक्ट कट आउट निकलने के लिए भी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप किसी भी एक ऑब्जेक्ट का कट आउट निकाल कर उसका png बना कर दूसरे फ़ोटो में उसका इस्तेमाल कर सकते है।
और अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के शौकीन और इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बना कर अपलोड करना पसंद करते है उनके लिए भी यह ऐप बहुत अच्छा है क्योंकि इस ऐप के द्वरा आप एक अच्छी रील बनाने के लिए भी कर सकते है।
2. Youcam Perfect
यह एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल आप अनेक तरह की फ़ोटो एडिटिंग के लिए कर सकते है, इसके द्वरा आप अपने फ़ोटो में से बैकग्राउंड को तो हटा ही सकते यही साथ ही फ़ोटो में किसी वस्तु को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
इसमे आपको इसके अलावा भी कई सारे टूल मिलते है जैसे कि चेहरा गोरा कर सकते है, चेहरे से दाग धब्बे हटा सकते है और अगर आप किसी फ़ोटो को उदास है तो ऐप चेहरा पर मुस्कान भी ला सकते है इसके एआई फीचर्स के द्वारा।
इसके अलावा आपमो इसमे कई सारे बेहतरीन फ्रेम और मैजिक ब्रश मिलते है जिसके द्वारा आप सेल्फी को और खूबसूरत बना सकते है, और इसमे आपको कैमरा फिल्टर्स भी मिलते है जिनके द्वरा आप लाइव फ़ोटो क्लिक कर सकते है।
और अगर आप सेल्फी लवर है तो आपको यह ऐप बहुत ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि इसमे आपको फेस को गोरा करना, दांत सफेद करना, चेहरे का शेप बदलना और चेरे से दाग धब्बे और पिम्पल्स हटाने के टूल मिलते है जो कि एक सेल्फी को खूबसूरत बनाने के लिए बोहोत काम आते है।
और इस ऐप को लोकप्रियता को आप इस बात से समझ सकते है कि इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और 19 लाख रिव्यु के साथ इस ऐप की रेटिंग 4.3 स्टार है जो कि बोहोत अच्ची रेटिंग है।
3. Photo Director
तह एक एआई से भरा हुआ ऐप है जिसमे आपको हर तरह के कमाल के एआई फीचर और टूल देखने को मिल जाएंगे और इतने सारे टूल और फीचर होने की वजह से इस ऐप का साइज 150mb है जिसे आप प्ले स्टोर पर सर्च करके अपने फ़ोन में ई स्टाल कर सकते है।
इस ऐप द्वारा आप बैकग्राउंड हटाना चाहते है या बैकग्राउंड को पूरी तरह बदल कर अपने पसंद का बैकग्राउंड लगाना चाहते है आप बहुत आसानी से कर सकते है और यह ऐप फ़ोटो में दिख रहे किसी भी वस्तु को हटाने का काम भी करता है।
तो अगर फ़ोटो क्लिक करते समय आपके आस पास या पीछे कोई वस्तु आ जाती है तो आप इसके द्वारा बहुत आसानी से उस वस्तु को हटा सकते है और इसके कमाल के एआई की वजह से फ़ोटो जरा सी भी एडिट महसूस नही होती है।
और अगर आपके पास कोई ऐसी फ़ोटो है जो कि बोहोत पुरानी है या आपने किसी पुराने मोबाइल या कैमरा से फ़ोटो ली है जिसमे क्वालिटी खराब है तो आप इसमे उस फ़ोटो को अपलोड करके इसके एआई के द्वरा फ़ोटो की क्वालिटी को बढ़ा भी सकते है।
और आपने सोशल मीडिया पर बोहोत से ऐसे फ़ोटो देखे होंगे जसमे व्यक्ति अपनी ही फ़ोटो को कार्टून लुक देकर एआई द्वारा बोहोत अच्छा बना लेते है और उसे ज्यादातर अपने अपने dp या प्रोफाइल पिक्चर पर इस्तेमाल करते है।
आप इस ऐप की सहायता से यह भी कर सकते है,आपको बस अपनी एक सेल्फी सेलेक्ट करना है जिस्केबाद इसका एआई आपके फेस को अच्छे से समझ कर आपको कई सारे तरह तरह के अवतार बना कर दे देगा।
4. Picsart
देखा जाए तो मोबाइल से फ़ोटो एडिटिंग करने के मामले में सबसे अच्छा ऐप picsart को माना जाता है क्योंकि जितने फीचर्स और टूल आपको इसमे मिलते है किसी दूसरे ऐप में नही मिलेंगे यह ऐप पूरी तरह फीचर्स से भरा हुआ फ़ोटो एडिटिंग ऐप है।
इस ऐप की सहायता से आप आप अपने फ़ोटो के बैकग्राउंड को पूरी तरह हटा सकते है या दूसरा बैकग्राउंड भी लगा सकते है इसमे आपको कट आउट और सेलेक्ट करने वाला टूल मिलता है जिसके द्वारा आप खुद और अलग कर सकते है बैकग्राउंड से।
जिसके बाद आप अपना एक नया बैकग्राउंड लगा पाएंगे और चाहे तो उस कट आउट फ़ोटो को png में डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल स्टीकर के तौर पर भी कर सकते है, इसमे आपको वस्तु हटाने का टूल भी मिलता है लेकिन उसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप का प्रीमियम लेना पड़ेगा।
जिसकी सलह में आपको बिल्कुल नही दूंगा क्योंकि ऊपर बताये गए ऐप्स का इस्तेमाल करके आप फ्री में फ़ोटो से किसी भी ऑब्जेक्ट को हटा सकते है, हालांकि इसके अलावा आपको इस ऐप में दूसरे हर तरह के फीचर मिल जाएंगे।
अगर आपको अच्छी फ़ोटो एडिटिंग आती है तो आप इसमे मास्किंग और नए लेयर्स बना कर भी फ़ोटो एडीट कर सकते है जो कि बिहोत कम ऐप्स में ये फीचर आते है, और जाते जाते इस ऐप की लोकप्रियता के बारे जान लेते है।
आपको हैरानी होगी यह जानकर की इस ऐप को सिर्फ प्ले स्टोर द्वारा 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप को प्ले स्टोर द्वरा editor’s choice का टैग भी मिल चुका है जिसके साथ 1 करोड़ रिव्यु के साथ इस ऐप की रेटिंग 4.2 स्टार है।
- यह जरूरी लेख भी जरूर पढ़े
- 8 Best Photo बनाने वाला Apps
- Photo पर गाना लगाने वाला Apps
- Photo Saaf Karne Wala App
- Video Edit Karne Wala Apps
Conclusion
तो यह था आज का हमारा लेख जिसमे हमने आपको सबसे अच्छे फ़ोटो का बकगरौदन चेंज करने वाला ऐप के बारे में बताया है, और इन सभी ऐप्स की सहायता से आप कुछ ही समय मे किसी भी फ़ोटो से बैकग्राउंड को हटा जाएंगे।
और इस ऐप्स के द्वारा आप फ़ोटो के बैकग्राउंड से किसी वस्तु को भी हटा सकते है और हम आशा करते है कि आपको यह लेख photo se background hatane wala apps पसंद आया होगा और आपने इस लेख द्वार कुछ नया सीखने को मिला होगा।
अगर आपको इस लेख में कुछ भी समझने में कोई समस्या आयी है तो आप कमेंट द्वारा हमसे जुड़ सकते है और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।