ईस आधुनिक युग मे हम जहा जाते है यादे इखट्टा करने के लिए हम वहां की फ़ोटो ले लेते है ताकि उस फ़ोटो को देखकर हम उस अनुभव को हमेशा याद कर सके, और कई बार हम अपने किसी फ़ोटो को अच्छे से एडीटी करके सोशल मीडिया पर डालना चाहते है।
देखा जाए तो प्ले स्टोर पर हजारो की संख्या में फ़ोटो एडीटी करने वाला ऐप्स उपलब्ध है लेकिन उनमें कौनसा ऐप अच्छा है और इस्तेमाल करने में सरल है इसमे ज्ञान सबको नही होता इसीलिए यह लेख आज हम आपके लिए लेकर आये है।
Photo Edit Karne Wala Apps – फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप
फ़ोटो एडीटी करना कुछ साल पहके तक बहुत कठिन कार्य था इसके लिए कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन बढ़ते हुए वक़्त के साथ मोबाइल में ये सभी फीचर्स आने लगे और अभी के समय मे कंप्यूटर जैसी फ़ोटो एडिटिंग मोबाइल से पर पाना संभव हो चुका है।
अभी के दौर में कुछ ऐसे ऐप्स आ चुके है जिनका इस्तेमाल करके आप फ़ोटो को अपने अनुसार जैसा चाहे एडीटी करके बना सकते है और अपने फ़ोन में सेव कर सकते है।
तो चलिए इस लेख को शुरू करते है और जानते है photo edit karne wala app के बारे में।
1. PicsArt – Photo Edit Karne Wala
यह एक ऐसा ऐप है जिसे आप all in one photo editing app का नाम दे सकते है, क्योंकि इसमे आपको हर वो फीचर और टूल मिल जाएंगे जो आपको एक फोटो को अच्छे से एडीट करने के लिए चाहिए, स्मार्टफोन में इससे अच्छा कोई दूसरा फ़ोटो एडीटी करने वाला ऐप उपलब्ध नही है।
इसमे आपको हर प्रकार के फोटो एडिट करने वाले फीचर और टूल मिलते है जिनकी मदद से आप जो चाहे कर सकते है, शुरुवाती वक़्त यह ऐप इस्तेमाल करने में थोड़ा कठिन हो सकता है क्योंकि इसमे बोहोत सारे फीचर और टूल दिए गए है जो कई बार नए यूज़र्स को कंफ्यूज कर देता है।
लेकिन एक बार आप इस ऐप का इस्तेमाल करना सीख जाते है तो समझ जाएंगे कि यह ऐप इतना कमाल का क्यों है, इसमे आपको फ़ोटो क्रॉप, इफेक्ट्स, कलर चेंज, एआई इफ़ेक्ट, लेयर्स और पेंटिंग वगेरा सबकुछ कर सकते है।
इसमे आपको ऑब्जेक्ट रिमूव और ऑटो बैकग्राउंड इरेस और चेंज करने की सुविधा भी मिलता है और साथ ही इसमे आप कुछ एआई टूल्स भी मिलेंगे जितकी सहायता से आप घंटो में होने वाली एडिटिंग को कुछ मिनट में ही पूरा कर पाएंगे।
इसमे आपको ब्यूटी टूल भी मिलेंगे जैसे इसके कुछ टूल्स की सहायता से आप अपने चेहरे का रंग गोरा कर सकते है, फ़ोटो में अगर आपके दांत दिख रहे है तो उनका रंग आप साफ कर सकते है, आंखों का कलर और बालो का कलर भी इसमे आप बदल सकते है।
और इसमे आपको हजारो लाखो स्टीकर मिलते है जिनका इस्तेमाल आप अपने फोटो में कर सकते है जो कि एक बहुत यूनिक फीचर है और आप अलग से स्टीकर डाउनलोड करने की आवश्यकत नही होगी।
इस ऐप की लोकप्रिय का अंदेशा आप इस बात से ही लगा सकते है कि इस ऐप को सिर्फ प्ले स्टोर द्वरा 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा editor’s choice का टैग भी मिल चुका है।
2. Snapseed – गूगल फोटो एडिटिंग
अगर आप अपने फोटो में कलर डिज़ाइन, बैकग्राउंड चेंज जैसे एडिटिंग के काम करना चाहते है तो यह ऐप आपको बहुत पसंद आएगा क्योंकि इसमे आपको बहुत सारे एडिटिंग फीचर मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो में अपने मुताबिक बदलाव कर सकते है।
इसमे आपको क्रॉप, रोटेट और कर्व जैसे बेसिक फीचर के साथ कुछ और यूनिक फीचर दिए गए है, इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर कलर में बदलाव करने के लिए और फ़ोटो को गोरा करने के लिए किया जाता है।
इसमे आपको कुछ एआई टूल भी मिलते है जिनकी सहायता से आप अपने फोटो में से किसी ऑब्जेक्ट या किसी इंसान को बैकग्राउंड से हटाना चाहते है तो आप कर पाएंगे इसके healing टूल की सहायता से।
इसमे आपको फेस एनहान्स, लेंस ब्लर और HDR एस्केप जैसे टूल भी मिलते है और इसमे आपको स्किन को गोरा करने का और स्मूथ करने वाले टूल भी मिल जाएंगे तो ऐसे में यह ऐप कई लोगो के लिए सेल्फी एडिट करने वाला ऐप के तौर पर बहुत काम आएगा।
3. Photo Editor Pro
यह एक प्रो फ़ोटो एडिटिंग ऐप है बिल्कुल इस ऐप के नाम की तरह इसमे आपको हर तरह के एडिटिंग फीचर मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप फ़ोटो से कुछ हटाना चाहे, या कुछ लगाना चाहे बहुत आसानी से कर पाएंगे।
और यह तो इस ऐप के फीचर्स की शुरुवात है इसें आपको बैकग्राउंड हटाने से लेकर मनपसंद बैकग्राउंड लगाने तक के टूल्स है, आप इसमे बैकग्राउंड को ब्लर करना चाहे या या अपने पसंद का इफ़ेक्ट या फ़िल्टर लगाना चाहे इसमे आपको पूरी आजादी मिलती है।
इस ऐप में आपको अलग अलग तरह के इफेक्ट्स मिल जाएंगे जो अभी सोशल मीडिया पर बहुत चलन में है, जैसे glitch effect और neon effect और इसमे आपको 200 से अधिक फ़िल्टर मिलते है जिसका मतलब आप अपने फोटो में जैसा चाहे फ़िल्टर लगा पाएंगे।
इसमे आपको ब्यूटी टूल्स भी मिलते है जिसके द्वरा फ़ोटो में चेहरे को गोरा किया जा सकता है, स्मूथ किया जा सकता है दाग धब्बे और पिम्पल्स को हटाकर और इसमे आपको आंख, नाक, बाल एयर होंठ तक को एडिट करने के टूल मिल जाते है।
आप इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा बहुत आसानी से अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है और फ़ोटो एडिट करना शुरू कर सकते है।
4. Pixlr AI – खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप
अगर आप एल एआई से भरा हुआ फ़ोटो एडिटिंग ऐप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको pixlr ऐप बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि इसमे आपको कई सारे एआई टूल और फीचर भर भर के मिल जाएंगे जितकी सहायता से एडिटिंग की क्वालिटी और स्पीड दोनी बढ़ जाती है।
इसमे आपको blend effect फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप दो फ़ोटो को जोड़ कर एम जैसा यूनिक फ़ोटो बना सकते है और इसमे आपको बैकग्राउंड हटाने का टूल भी मिलेगा जिसकी सहायता से आप बिना मार्क लगाए एआई की सहायता से बैकग्राउंड हटा सकते है।
और चाहे तो बैकग्राउंड में अपने अनुसार मनचाहा फ़ोटो भी लगा सकते है और इस ऐप का एक खास फीचर है इसका ऑब्जेक्ट रेमिवे का जसमे आपको सिर्फ ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होता है और यह ऐप एआई की सहायता से ऑब्जेक्ट को फ़ोटो से हटा देता है।
साथ ही इसमे आपको टेम्पलेट्स भी मिलते है और अगर आपको फ़ोटो एडिटिंग की जानकारी है तो आप जानते होंगे कि टेम्पलेट्स आपकी मेहनत को कितना कम कर देते है, इनकी सहायता से आप कम समय मे अच्छी फ़ोटो बना सकते है।
यह भी पढ़े – English को हिंदी करने वाला Apps
Conclusion
तो यह था आज का हमारा लेख और हम आशा करते है तो आज आपको इस लेख द्वारा कुछ नया सीखने को मिला होगा, और photo edit karne wala app की जानकारी हासिल हो गयी होगी।
अगर आपको इस आर्टिकल को पढ़ पर कुछ नया सीखने को मिला तो आप इसे व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा शेयर जरूर करे और अगर आप फ़ोटो एडिट करने वाला ऐप से जुड़ा किसी भी तरह का प्रश्न है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।