आजकल के डिजिटल जमाने में फोटो खींचना और फोटो बनाना लोगों का शौक बन चुका है, और अगर आप भी फोटो बनाना चाहते हैं और Photo Banane Wala Apps ढूंढ रहे हैं तो आपका तलाश यहीं खत्म हुआ क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको कुछ कमाल के फोटो बनाने वाले एप्स के बारे में बताऊंगा।
हर कोई सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने से पहले फोटो को एडिट करके पूरा लूक बदल देता है और आप देखकर सोचते होंगे की ऐसा करना मुश्किल होगा किसी अच्छे सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती होगी, तो मैं आपको बता दूं के अब आप अपने फोटो को सिंपल ऐप से भी एडिट कर पाएंगे।
आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े हम यहां आपको सबसे अच्छे Photo Banane Wala Apps के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप बहुत आसानी से अपने मन चाहे फ़ोटो बना पाएंगे।
Photo Banane Wala Apps – फोटो बनाने वाला ऐप्स
आपको प्ले स्टोर पे बहुत से Photo Edit Wala Apps मिल जायेगा, लेकिन हर एप्स से आप अपने फोटो को बेहतर नहीं बना पाएंगे, इसके लिए आपको बेस्ट एप्स की आवश्यकता होगी तो मैं आपको टॉप बेस्ट एप्स बताऊंगा जिसको लोग बहुत यूज करते हैं और अपने फोटो को बेहतर बनाते हैं, तो चलिए उन एप्स के बारे में जानते हैं।
1. PicsArt – HD Photo Banane Wala
PicsArt हर एडिटर की चॉइस होती है, क्योंकि इस एक ऐप में आपको हर वो टूल्स दिए गए हैं जो आपके फोटो को बेहतर बनाने में मदद करेंगे, और इस ऐप से आप ना केवल फोटो बल्के वीडियो भी एडिट कर पाएंगे।
फोटो में इफेक्ट्स डालने हो, या फोटो साफ करना हो, या फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना हो आप हर चीज के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ऐप से आप अपने फोटो का पूरा लूक चेंज कर पाएंगे, अगर आपके पास आधी फ़ोटो है और आप उस फोटो को पूरा बनाना चाहते हैं तो वो भी आप कर सकते हैं।
अगर आपके चेहरे पे दाग या पिंपल है आप इस ऐप से उसे हटा कर अपने फोटो को बेहतर बना सकते हैं, फोटो को HD बनाने के लिए भी इस ऐप का यूज कर सकते हैं।
और इस ऐप में कई सारे एआई टूल भी दिए गए है जैसे कि “object remover” इस टूल की सहायता से आप फ़ोटो में से कुछ भी रिमूव कर सकते है, जैसे कि बैकग्राउंड में कोई ऐसी चीज़ जो आपको अच्छी न लगे या फ़ोटो में दिख रहा कोई व्यक्ति को भी आप इस टूल की सहायता से हटा सकते है।
और इस ऐप की एक खास बात है कि इस ऐप में हमेशा अपडेट आते है और हर बार कुछ नए फीचर और टूल को ऐप में जोड़ा जाता है जो कि इस ऐप को बोहोत खास बनाता है।
इस ऐप में बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की फ़ोटो एडिटिंग करना संभव है क्योंकि इसमे आपको कलर बदलने से लेकर लेयर्स के द्वारा फ़ोटो एडिट करने की सुविधा दी जाती है और यही कारण है कि यह ऐप सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला फ़ोटो बनाने वाला ऐप है।
और इसका अंदाजा आप लगा सकते है कि इस ऐप को 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने सिर्फ प्ले स्टोर द्वारा डाउनलोड किया है और इस ऐप के उपयोगकर्ताओ द्वारा इसे 4.2 स्टार की रेटिंग भी दी गई है और प्ले स्टोर द्वारा इस ऐप को editor’s choice का टैग भी दिया गया है।
App Name | PicsArt |
Rating | 4.2★ |
Size | 49 MB |
Download | 1B+ |
2. Photo Editor Pro – फ़ोटो बनाने वाला ऐप
अगर आप एक ऐसा ऐप तलाश कर रहे है जिसमे आपको हर तरह के फीचर मिले तो आपको यह ऐप पसंद आएगा क्योंकि इसमे आपको एक अच्छा फ़ोटो बनाने बनाने के लिए हर तरह के फीचर उपलब्ध मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप फ़ोटो एडिट कर सकते है और अपनी इच्छा अनुसार एक अच्छी फ़ोटो बना सकते है।
इस ऐप में आपको हर तरह के बेसिक फीचर और टूल्स से लेकर एडवांस लेवल तक के टूल्स मिलेंगे जिसके साथ यह ऐप एआई टूल्स भी प्रदान करता है जैसे “object remove” टूल जिसकी सहायता से आप अपने फोटो कोई भी ऐसी चूज़ जिसे आप हटाना चाहते हौ एआई टूल की सहायता से आप कर सकते है।
इसके अलावा आपको इस ऐप में ऑटो बैकग्राउंड रिमूवर और फेस रीटच जैसे फीचर मिलते ह जिनका इस्तेमाक करके आप अपने बैकग्राउंड को एक ही बार मे हटा सकते है या बदल सकते है, और अपने चेहरे पर से दाग धब्बे हटाने से लेकर चेहरा गोरा भी कर सकते है।
इसमे आपको तरह-तरह के फिल्टर्स के साथ ट्रेंडिंग इफेक्ट्स भी मिलते है, जैसे glitch effect और neon effect जैसे कई तरह के यूनिक इफेक्ट्स आपको इसमे मिल जाएंगे।
और इस ऐप का इस्तेमाल करना भी बहुत सरल है और यही कारण है कि इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा दस करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप की यूजर रेटिंग 4.5 स्टार है जो कि दर्शाता है कि इस ऐप को इसके उपयोगकर्ता द्वारा कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
3. Snapseed – फ़ोटो बनाने का ऐप
प्रोफेशनल और हाई क्वालिटी के फोटो बनाने के लिए आपको इस photo banane wala app का इस्तेमाल करना चाहिए, इस ऐप में फोटो को साफ करने के लिए अनेक तरह के ब्रश दिए गए हैं जिनसे आप अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं और अपने चेहरे को smooth बना सकते हैं।
और फोटो को और अच्छा बनाने के लिए अनेक तरह के टूल्स और इफेक्ट्स दिए गए हैं, फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं और अगर आपके फोटो में कोई थर्ड पार्टी है तो आप उसे भी अपने फोटो से रिमूव कर सकते हैं।
साथ ही इस ऐप में आपको कलर करेक्शन करने के और लाइट कंट्रोल करने के भी टूल मिलते है जो कि एक फ़ोटो में जान डालने का काम करती है, और इस ऐप में आपको कई सारे ऐसे टूल मिलते है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
यह ऐप google llc द्वारा बनाया गया है और इसे 10 करोड़ स्व भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, आप इस ऐप को प्ले स्टोर पर सर्च करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
App Name | Snapseed |
Rating | 4.2★ |
Size | 24 MB |
Download | 100M+ |
4. Lightroom -Photo Banane Wala App
बिना किसी pro version के आप इस ऐप से अपने फोटो को प्रोफेशनल के तरह बना पाएंगे बस आपको ऐप को सही से यूज करने आना चाहिए, आप इस ऐप से अपने फोटो को साफ कर सकते हैं और अपने फोटो के बैकग्राउंड को भी ब्लर कर सकते हैं।
अगर आपके फोटो में कोई ऑब्जेक्ट है तो आप उसे AI की मदद से हटा सकते हैं, इस ऐप में Lighting tools, Effects, Filters जैसे फीचर मिलते हैं जो आपके फोटो को नया लुक देने में मदद करते हैं। इस ऐप का यूज आप ना केवल फोटो के लिए बल्के वीडियो एडिटिंग के लिए भी कर सकते हैं।
App Name | Lightroom |
Rating | 4.3★ |
Size | 93 MB |
Download | 100M+ |
5. Photoshop
Photoshop जो एडिटिंग के लिए बहुत पॉपुलर है, और 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग फोटो बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। क्यूंकि इस ऐप में आपको फोटो बनाने के लिए Photo healing, Filter library, blemish remover, clean face जैसे फीचर मिलते हैं।
अगर आपका फोटो पुराना है तो आप अपने फोटो को नया बना सकते हैं, इमेज को restyle कर सकते हैं, अगर आपके फोटो में कोई unwanted objects आ गए है तो आप AI की हेल्प से उसे हटा सकते हैं।
इस ऐप की खास बात ये है की अगर आपका फोटो आधा है तो आप AI की हेल्प से प्रमोट लिख कर अपने फोटो को एक्सपैंड कर सकते हैं। और अगर आप इस ऐप का प्रीमियम buy करते हैं तो आपको और अधिक नए नए टूल्स को उपयोग करके फोटो बनाने का अवसर मिलेगा।
App Name | Photoshop |
Rating | 4.3★ |
Size | 78 MB |
Download | 100M+ |
6. Youcam Perfect
अगर आप अपने फोटो को खूबसूरत बना कर सोशल मीडिया पर साझा करना चाहते है आपको यह ऐप बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि यह ऐप किसी भी साधारण फ़ोटो में जान डाल सकता है।
इस ऐप की खासियत है कि यह ऐप फ़ोटो को रंगबिरंगा और आकर्षक बनाने के काम आता है इसमे आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है, स्टिकर्स लगा सकते हौ और लाइट कंट्रोल करके और इस ऐप के टूल्स का इस्तेमाल करके अपने फोटो को गोरा और स्किन को स्मूथ बना सकते है।
और इस आपको कुछ यूनिक फीचर भी मिलते है जैसे मां लीजिए फ़ोटो में आप मुस्कुरा नही रहे है उदास लग रहे है तो आप स्माइल टूल का इस्तेमाल करके चेहरे पर स्माइल ल सकते है, अगर आपको फ़ोटो में किसी ऑब्जेक्ट को हटाना है तो वह भी कर सकते है, साथ ही यह ऐप आपको स्किन साफ करने और दांत का कलर सफेद करने का भी टूल देता है।
और अगर आपको फ़ोटो एडिट करना आता है तो आपको इसमे लेयर्स बना कर फ़ोटो एडिट करने का फीचर भी मिलता है जिसकी सहायता से आप बोहोत कमाल की फ़ोटो बना सकते है, इन सब के अलावा आपको यह एक कैमरा भी देर है जिसमे आप डायरेक्ट एक खूबसूरत सेल्फी ले सकते है।
इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और और इस ऐप को यूज़र्स के द्वरा 4.3 स्टार की एवरेज रेटिंग दी गयी है, आप इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा बहुत आसानी से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।
7. Sketchbook
नाम देख कर ये मत सोचना की ये drawing और art बनाने वाला ऐप है बल्के हर एडिटर के फोन में आपको ये ऐप देखने को मिल जायेगा, इस ऐप से आप अपने फोटो को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं।
इस ऐप में अनगिनत अलग अलग तरह के brushes देखने को मिलते हैं और जिससे आप फोटो एडिटिंग कर पाएंगे, इस ऐप में हर तरह के ब्रश मिलते हैं जैसे pencils markers, airbrushes, smear आदि, आप इन ब्रशेस से अपने फोटो को साफ और स्मूथ बना सकते हैं।
App Name | Sketchbook |
Rating | 4.1★ |
Size | 78 MB |
Download | 100M+ |
8. Photoroom AI Photo Editor
इस ऐप में दिए गए AI Tools की मदद से आप अपने फोटो को बिलकुल बारीकी से एडिट कर पाएंगे, इस ऐप में आपको मिलते हैं Unlimited AI Background, AI Photo expand, Retouch, Add Shadow जैसे अनोखे फीचर्स, जिसे आप केवल एक क्लिक में AI की मदद से लगा सकते हैं।
इस ऐप का उपयोग करके अपने फोटो को साफ कर सकते हैं, और इस ऐप में दिए गए 1000 से भी ज्यादा टेम्पलेट और बैकग्राउंड का यूज करके अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं।
ये ऐप केवल फोटो एडिटिंग के लिए नहीं है बल्के आप इस ऐप में अपने बिजनेस के लिए कंटेंट बना सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पे प्रमोट कर सकते हैं।
App Name | Photoroom |
Rating | 3.9★ |
Size | 45 MB |
Download | 100M+ |
- यह भी जरुर पढ़े
- फ्री बात करने वाला ऐप्स
- Online Shopping करने वाला Apps
- Photo Edit Karne Wala Apps
- ट्रैन का कन्फर्म टिकट बुक करने वाला ऐप
Conclusion
तो आज आपने Photo Banane Wala Apps के बारे में जाना, मैने आपको जितने भी एप्स के बारे में बताया है वो सारे टॉप बेस्ट एप्स के लिस्ट में आते हैं और लोग अपने फोटो को बनाने के लिए सबसे ज्यादा इन्हीं एप्स का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे आगे शेयर जरूर करें और अगर आपका इस लेख से जुदा किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे जुड़ सकते है हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे.