ऑनलाइन खाना आर्डर करने वाला ऐप्स

इस आधुनिक युग और व्यस्त जीवनशैली में कई बार खाना बनाने का या खाने का वक़्त नही मिलता और ज्यादातर जो लोग दुआरे शहर में अकेले नौकरी करते है खास कर रात में देर हो जाने के बाद खाना बनाना मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में आपके पास 2 रास्ते होते है एक तो आप घर से बाहर जाकर किसी होटल में खाना खाने जा सकते है और दूसरा की आप खाना आर्डर करने वाला ऐप की सहायता से खाना आर्डर करके सीधा अपने घर अपना मन पसंद खाना मंगवा सकते है।

और इस लेख में आपको मैं सबसे अच्छे कहना मंगवाने वाला ऐप के बारे में बताने वाला हु जिनकी सहायता से आप घर बैठे अपने पसंदीदा होटल या रेस्टोरेंट से खाना मंगवा सकते है और इसके लिए आपको घर से बाहर निकलने की कोई जरूरत नही है।

Online Khana Order Karne Wala App – ऑनलाइन खाना मंगवाने वाला ऐप

khana order karne wala app

यहा मैं आपको सबसे अच्छे और भरोसेमंद खाना मंगवाने वाला ऐप के बारे में बताने वाला हु जिनके द्वरा आप खाना आर्डर करके घर पर मंगवाया जा सकता है और कई बार आपको इन ऐप्स में डिस्काउंट भी मिलता है जिनके द्वरा आप कम कीमत में खाना आर्डर कर सकते है।

तो चलिए इस लेख को शुरू करते है और सबसे अच्छे और भरोसेमंद khana order karne wala app के बारे में जानते है

1. Zomato – ऑनलाइन खाना आर्डर करने वाला ऐप

zomato food delivery app

अगर आप घर बैठे अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना मंगवाना चाहते है तो आप जोमाटो ऐप की सहायता से घर बैठे बहुत आसनी से खाना आर्डर कर सकते है, जोमाटो का नाम अपने कभी न कभी तो जरूर सुना ही होगा क्योंकि यह एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसमे लाखो लोग काम करते है और हर रोज़ लाखो आर्डर को जोमाटो द्वारा लोगो के घरों पर डिलीवर किया जाता है।

इस इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल है और इसपर आपको अपने सिटी की लगभग हर एक होटल एवं रेस्टोरेंट मिल जाएंगे जिनके द्वरा आप खाना आर्डर कर सकते है, और कई बार आपको इस पर खाना आर्डर करने पर डिस्काउंट भी मिल जाता है।

और इसमे आपको पेमेंट करने के लिए कई तरह के ऑप्शन मिलते है जैसे कि आप इसमे कैश ओन डिलीवरी पेमेंट कर सकते है जिसके साथ आपको यह ऐप UPI, PhonePe, GPay, Paytm, credit card, debit card जैसे सभी पेमेंट मेथड की सुविधा प्रदान करता है।

और जोमाटो द्वारा आर्डर किया गया खाना ज्यादातर आधे घंटे के अंदर आपके पास डिलीवर कर दिया जाता है और कई बार यह निर्भर करता है कि आपने किया आर्डर किया है और आपका रेस्टोरेंट कितनी दूर है, और अगर आपको कभी भी किसी तरह की समस्या होती है तो आप जोमाटो कस्टमर सर्विस से बात करके समाधान प्राप्त कर सकते है।

तो अगर आपके घर कोई मेहमान आ जाता है या आप काम से आकर थके है तो आप इस ऐप के द्वारा अपना खाना अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से घर बैठे मंगवा सकते है, जो कि कुछ ही देर में आपके पास डिलीवर कर दिया जाएगा जिसके बाद आप अपने खाने का आनंद ले सकते है।

2. Swiggy – घर बैठे खाना मंगवाने वाला

swiggy khana order karne wala app

यह भी एक बोहोत अच्छा ऑनलाइन कहना आर्डर करने वाला ऐप है जिसमे आप अपनी पसंद का खाना आर्डर कर सकते है जो कुछ ही देर में swiggy द्वरा आपके घर तक डिलीवर कर दिया जाता है।

और इस ऐप पर कई बार आपको डिलीवरी के पैसे नही देना पड़ते है जिसकी वजह से आपकी डिलीवरी चार्ज बच जाती है और कम से कम समय मे और कम से कम कीमत पर आपको खाना डिलीवर कर दिया जाता है।

आप इसमे अपने आस पास या कुछ दूर तक के सभी रेस्टोरेंट को देख सकते है और उनका सबसे स्पेशल डिश कौन सा है वह भी आपको इसमे दिख जाएगा जिसके बाद आप वहां से खाना आर्डर कर सकते है जो अमूमन आधे घंटे के अंदर आपतक डिलीवर कर दिया जाएगा।

और जैसा कि जोमाटो के बारे में आपको हमने बताया था उसी तरह डिलीवरी का समय कई बार रेस्टोरेंट से दूरी और आपने क्या आर्डर किया है उसपर भी निर्भर करता है, और इस ऐप में आपको एक ऐसी सुविधा मिलती है जो आपके बहुत काम आ सकती है।

इसमे आपको instant grocery delivery मिलती है जिसके द्वारा आप अपने घर का सामान सब्जियां और रोज़ मर्रा की चीज़ें भी आर्डर कर सकते है जो आपके 10-15 मिंट के अंदर आपतक डिलीवर की जाती है और इस चीज़ की वजह से आपको थोड़ी बोहोत शॉपिंग करने के लिए घर से बाहर नही निकलना पड़ता है आप घर बैठे शॉपिंग भी कर पाएंगे।

और swiggy आपको एक और सुविधा प्रदान करता है जिसके द्वारा आप अपने सिटी के बड़े रेटोरांत में टेबल बुक कर सकते है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप किसी रेटोरांत मे जाते है और वह फुल होता है जिसकी वजह से आपको कही जाने पैड जाता है।

लेकिन swiggy ऐप की सहायता से आप रेस्टोरेंट, पब्स, क्लब्स जैसी जगह के लिए घर बैठे बुकिंग कर सकते है, और अपने निर्धारित समय पर जाके अपनी टेबल और खाने का लुफ्त उठा सकते है।

3. Domino’s – Pizza आर्डर करने वाला ऐप

domino's pizza delivery karne wala app

अगर आप पिज़्ज़ा खाने के शौकीन है तो आपने पहले डोमिनो का नाम जरूर सुना होगा और आपने वहां का पिज़्ज़ा भी जरूर खाया होगा क्योंकि डोमिनो भारत की सबसे बड़ी पिज़्ज़ा बेचने वाली शॉप या प्लेटफार्म है जहा आपको हर वैरायटी के पिज़्ज़ा उपलब्ध मिल जाएंगे।

और आपको डोमिनो के पिज़्ज़ा खाने के किये आपको इसके आउटलेट पर जाने की आवश्यकता नही है आप इसके पिज़्ज़ा आर्डर करने वाला ऐप यानी domino’s ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके पिज़्ज़ा अपने घर तक मंगवा सकते है।

और इसपर आपको हमेशा डिस्काउंट ऑफर मिल जाएंगे जैसे कि वर्तमान समय मे 100 रुपये में 2 पिज़्ज़ा का offer चल रहा है जिसमे आप 100 रुपये में अपने दोस्तो के साथ पिज़्ज़ा खाने का मज़ा उठा सकते है।

और डोमिनो की लोकप्रियता का अनुमान आप इस बात से लगा सकते है कि इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादबार डाउनलोड किया जा चुका है और 2 हजार से ज्यादा पूरे भारत मे इनके आउटलेट है, आप इस ऐप को प्ले स्टोर द्वरा अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है।

Conclusion

तो यह थे सबसे अच्छे ऑनलाइन कहना आर्डर करने वाला ऐप्स जो आपको सुविधा देते है घर बैठे अपना पसंदीदा खाना मंगवाने जा जिनकी सहायता से आप देर रात को भी खाना आर्डर कर सकते है और ताकि हारी हालात में खुद से खाना बनाने से बच सकते है।

इस लेख में बताये गए सभी ऐप्स सबसे अच्छे khana order karne wala apps में से एक है और जोमाटो के द्वरा तो आप अपने pnr नंबर की सहायता से अपने सीट तक खाना आर्डर कर सकते है, तो समझ सकते है आप की यह सभी ऐप आपकी जीवनशैली को कितना सरल बना देती है।

अगर आपको इस लेख से जुड़ा किसीभी तरह का कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट द्वारा हमसे जुड़ सकते है और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन द्वरा व्हाट्सएप्प और फेसबूक पर अपने दोस्तों के शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment