मोबाइल से गाना बनाने वाला Apps 

गाना सुनते वक्त आपने कभी न कभी ये जरूर सोचा होगा कि क्या हम किसी भी गाने को अपने हिसाब से बना सकते हैं, जैसे की किसी भी गाने से Vocal remove कर देना, music add करना, आवाज बदलना आदि, क्या ये सब पॉसिबल है अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

कई सारे गाने ऐसे होते हैं जिनका style या remix अच्छा नहीं होता और हम सोचते हैं कि काश मैं इस गाने को अलग तरह से बना सकता, तो मैं आपको जिन एप्स के बारे ने बताने जा रहा हूं आप उन एप्स से किसी भी गाने को एडिट कर सकते हैं, तो चलिए गाना बनाने वाला एप्स के बारे में जानते हैं।

Gana Banane Wala Apps – गाना बनाने वाला ऐप्स

gaana banane wala apps

इस पोस्ट में मैं आपको जिस भी एप्स के बारे में बताऊंगा, वो सारे प्ले स्टोर पे अवेलेबल है आप उसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, आप उन एप्स आप किसी भी गाने को चाहे वो DJ Song हो या इंग्लिश, हिंदी, भोजपुरी हर तरह के गाने को आप अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं।

1. unMix: AI Music Separator

unMix ये गाना बनाने वाला ऐप है और इसमें AI का फीचर दिया गया है जो आपके गाना बनाने की प्रक्रिया को और आसान बनाता है अगर आप किसी भी गाने में से vocal, instrumental, drums, bass जैसे साउंड की इफेक्ट हटाना चाहते हैं तो यह ऐप आपकी बहुत काम आएगा। 

और यह ऐप काफी पावरफुल है जो कि किसी भी गाने से बहुत बारीकी से आवाज और म्यूजिक को अलग कर सकता है, और अगर आपको किसी गाने का म्यूजिक पसंद नहीं आ रहा तो आप उसे म्यूजिक को हटाकर दूसरा म्यूजिक लगा सकते हैं। 

जब भी आप इस ऐप का उसे करेंगे तो यह आप आपको बिल्कुल हाई क्वालिटी का रिजल्ट देता है, बिना ज्यादा एफर्ट्स लगाए हुए आप गाना बना पाएंगे।

2. LALAL.AI – गाना बनाने वाला ऐप

ये एक AI based Vocal Remover app है जो किसी भी गाने से आवाज को अलग करने में सक्षम है, कुछ गाने ऐसे होते हैं जिनके बैकग्राउंड में आवाज़ें आती रहती है तो ये आपके गाने से Noise Reduce करता है और गाने को साफ बनाता है।

ये ऐप आपके गाने से इंस्ट्रुमेंटल साउंड इफेक्ट्स को रिमूव कर सकता है जैसे drums, bass, guitar, electric guitar, piano, etc. 

इस ऐप में कोई लिमिटेशन नहीं है आप एक बार में दो गाने को भी अपलोड करके उसे एडिट कर सकते हैं, और ये ऐप MP3, MP4 जैसे कई सारे फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।

3. Moise

ये ऐप ही खास गाना एडिट करने के लिए बनाया गया है, तो आप यहां प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग कर पाएंगे, ये ऐप को गाना बनाने लिए हर तरह के सेटिंग्स प्रोवाइड करता है।

AI Audio Separation की मदद से आप गाने के हर पार्ट को जैसे vocals, drums, guitar, bass, piano जैसे हर साउंड इफेक्ट्स को अलग अलग कर सकते हैं। गाने का स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं और गाने के पीच को भी चेंज कर सकते है।

इस ऐप की खास बात है कि इससे आप Music to text Generate कर पाएंगे, इस ऐप में कई प्रीमियम फीचर है जो गाने को और बेहतर बनाते है तो आप प्रीमियम buy करके उसे एक्सेस कर पाएंगे।

4. Remixlive

गाने को बिलकुल बदल देना वाला ये ऐप जिसमें आप 32000+ pro-grade samples वो भी 20+ musical genres के साथ एक्सेस कर सकते हैं। इस ऐप में आप इंस्ट्रूमेंट और ड्रम्स प्ले करने के साथ साथ उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

Real Time Sound Effects का फीचर मिलता है जोकि जब आप गाना एडिट करते है उस वक्त बहुत काम आता है। इस ऐप से आप लगभग 48 Loops एक साथ प्ले कर सकते हैं।

इस ऐप की सबसे अच्छी बात ये है कि ये Royalty-free है तो आप इससे बनाए हुए गाने को किसी भी प्लेटफॉर्म पे यूज कर सकते हैं।

5. SUNO MUSIC AI

अगर आप खुदका गाना बनाना चाहते हैं तो SUNO AI का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपके अंदर गाना बनाने की कोई स्किल नहीं है तो भी आप इस ऐप का उपयोग कर पाएंगे आपको म्यूजिक या इंस्ट्रूमेंट साउंड कोई भी इफेक्ट्स नहीं लगना पड़ेगा।

इस ऐप में आप केवल Lyrics लिख कर song generate कर सकते हैं, अगर आपके पास गाने का लिरिक्स नहीं है तो आप ChatGpt का इस्तेमाल करके गाने का लिरिक्स लिख सकते हैं l

गाना का लिरिक्स डालने के बाद कुछ ही सेकंड में ये ऐप आपको गाना बना कर दे देगा वो भी म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स के साथ, तो आप अपना गाना बनाने के लिए इस ऐप का उपयोग जरूर करें।

6. Music Maker & AI Vocal Remover

किसी भी गाने में से Vocal या इंस्ट्रूमेंट साउंड अगर निकालना है तो आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं क्यूंकि इस ऐप में है AI का फीचर जो केवल एक क्लिक में बिल्कुल बारीकी से आपके गाने को एडिट करता है बिना आपके कोई एफर्ट्स लगाए।

एक क्लिक में अपने गाने में से Chord detect कर पाएंगे, और अपने गाने का metronome को भी एडजस्ट कर सकते हैं, इस ऐप में साउंड बूस्टर भी है जो आपके इंस्ट्रुमेंटल इफेक्ट्स के साउंड को बढ़ता है।

आप easily अपने MP3 वाले गाने को एडिट कर सकते हैं, इस ऐप से गाना बनाने के बाद आपके गाने का साउंड इफेक्ट्स बढ़िया आएगा।

Conclusion

इन एप्स एक उपयोग करके आप किसी भी गाने को एडिट कर सकते हैं, हर ऐप में अलग अलग फीचर्स है आप अपने मुताबिक सही ऐप का चयन कर सकते हैं, अगर आपको किसी भी गाने में कमी लग रही है तो आप इन एप्स से अपने गाने में नया साउंड, म्यूजिक, vocal ऐड कर सकते हैं।

इस लेख में बताये गए सभी गाना बनाने वाला ऐप्स सबसे अच्छे gana banane wala apps में सबसे अच्छे ऐप्स है, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए शेयर बटन द्वारा अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे।

और अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप कमेंट द्वारा हमसे जुड़ सकते है और आपके पास कुछ सलाह है तो आप वह भी हमे बता सकते है।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment