इस आधुनिक दौर में इंग्लिश भाषा बहुत आम होती जा रही है, अगर आप स्मार्टहोने का इस्तेमाल करना चाहे या घर से बाहर निकल कर किसी से बात करना चाहे इंग्लिश बोलना आना बहुत जरूरी होता जा रहा है।
क्योंकि इंग्लिश भाषा का चलन दिन प्रति दिन होती तेज़ी से बढ़ जाए रहा है, इसीलिए आज हम यह लेख आपके लिए लेकर आये है जहाँ हम आपको सबसे अच्चे इंग्लिश सीखने वाला ऐप के बारे में बताने वाले है।
इस लेख में बताए गए ऐप्स को सहायता से आप बहुत सरल तरीके से और जल्द से जल्द इंग्लिश बोलना और समझना सीख सकते है, तो चकिए इस लेख को शुरू करते है और english sikhane wala apps के बारे में जानते है।
English Sikhne Wala App – इंग्लिश सिखाने वाले ऐप
इंग्लिश एक भाषा है जिसे सीखने में वक़्त लगता ही है, ज्यातर लोग इंग्लिश बोलना सीखने के लिए ऑफलाइन क्लास जॉइन करते है लेकिन इस डिजिटल योग में स्मार्टफोन की सहायता से इंग्लिश सीखना बहुत आसान हो चुका है।
इस लेख में हम आपको सबसे अच्छ english sikhane wala apps के बारे में बताने वाले है जिनकी सहायता से आप कम से कम समय मे बिल्कुल फ्री में इंग्लिश बोलना सीख सकते है।
यह भी पढ़े –English को हिंदी करने वाला Apps
1. Duolingo
अगर आप आसान तरीके से इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है तो आपको यह ऐप बहुत ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि यह सबसे अच्छा english sikhane wala app है जिसका इस्तेमाल करके करोड़ो लोग पढ़ना और बोलना सीख चुके है।
यह इंग्लिश सीखने वाला ऐप बिल्कुल गेम की तरह है इसमे आपको हर रोज़ नए नए तरीके से इंग्लिश बोलना सिखाया जाता है और इसमे आपको एक गेम की तरह लेवल को पूरा करके अगले लेवल तक जाना होता है।
और आप जितना वक़्त इस ऐप की बिताएंगे आपका लेवल बढ़ता रहेगा और आपकी इंग्लिश बोलने की क्षमता बढ़ती रहेगी, इस इस ऐप को डिज़ाइन ही इस तरह किया गया है कि इस ऐप के द्वारा इंग्लिश सीखने में किसी को भी बोर फील नही होता है।
किसी भी मोबाइल ऐप द्वारा इंग्लिश न सीख पाने का सबसे बड़ा कारण होता है की व्यक्ति ऐप से बोर हो जाता है और इंग्लिश सीखने की चाह कम हो जाती है लेकिन यह ऐप आपको बिल्कुल बोर नही होने देगा।
यह ऐप अंग्रेजी बोलना सीखने वाला रोमांचक ऐप है जिसमे आपको इंग्लिश सीखने के लिए, टेक्स्ट, वौइस् और इमेज का भी इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि आप इंग्लिश बोलना पढ़ना और सुनना भी सीख सके।
2. Hello English
अगर आप शुरू से इंग्लिश सिखाने वाला ऐप की तलाश में है तो आपको इस ऐप से लगाओ हो जाएगा क्योंकि यह ऐप आपको शुरुवात से इंग्लिश बोलना, पढ़ना और इंग्लिश में बात करना सिखाता है।
यह ऐप सरल तरीके से आसान से लेकर एडवांस लेवल तक इंग्लिश सीखने में सहायता करता है और साथ ही आपको इसमे कुछ गेम्स मिलेंगे जिन्हें खेलकर आप इसमे पॉइंट्स जमा कर सकते है और इन गेम्स को खेलकर आपकी इंग्लिश को बोलने और सुनने की क्षमता बढ़ती है।
यह ऐप में आप हिंदी से इंग्लिश सीखने के अलावा कई सारी और भाषाओ के साथ इंग्लिश बोलना सीख सकते है, यह एक बहुत अच्छा इंग्लिश बोलने वाला ऐप है, जिसमे आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवेक तक कि इंग्लिश को सरल तरीके से सिखाया जाता है।
और इस ऐप की खासियत है की आप अगर बेंगोली और उर्दू जैसी कई सारी भाषाओ के द्वारा इंग्लिश सीख सकते है जो कि कोई दूसरा ऐप यह फीचर प्रदान नही करता है और आपकी इंग्लिश को बेहतर करने के लिए इसमे आपको वीडियोस, न्यूज़, आर्टिकल्स और ई-बुक भी प्राणदान किया जाता है जिससे आप इंग्लिश बोलने में कुशल हो पाए।
3. Elsa Speak
अगर आप अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए गंभीर है तो आप इस english sikhne wala app द्वारा जल्द से जल्द कुशलता से इंग्लिश बोलना सीख सकते है, क्योंकि इस ऐप में आपको पर्सनल टीचर मिलता है इंग्लिश सीखने के जो आपको इंग्लिश पढ़ना और कॉन्फिडेंस के साथ बोलना सिखाता है।
और कई बार ऐसा भी होता है कि इंग्लिश सीख जाने के बाद भी उनकी इंग्लिश साफ नही होती है खराब एक्सेंट की वजह से तो इसमे आपको साफ तरीके से सही एक्सेंट के साथ अंग्रेजी बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि आप अच्छे से इंग्लिश बोल पाए।
इसमे आपको एआई टीचर भी मिलते है जिनसे आप इंग्लिश में बात करके अपनी इंग्लिश को बेहतर कर सकते है, और साथ ही यह ऐप आपको 70 हजार से भी ज्यादा एक्टिविज़ प्रदान करता है इंग्लिश बोलना सीखने के लिए।
अगर आप आत्मविश्वाश के साथ इंग्लिश बोलना चाहते है तो यह ऐप आपकी पूरी सहायता करेगा, इस ऐप में एक्सेंट ट्रेनिंग, वोकेबुलरी एनहंसमनेट और और पर्सनल एआई कोच द्वारा जल्द से जल्द इंग्लिश बोलना सिखाया जाता है।
4. JoshTalk
जोश टॉक एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जो आपको काम समय से फ़्लूएंट अंग्रेजी बोलना सिखाता है, इस में आपको पर्सनल टीचर से लेकर इंग्लिश सिखाने के लिए हर तरह की ट्रेनिंग दी जाती है।
लेकिन मैं आपको पहके ही चेतावनी देने चाहूंगा कि यह ऐप फ्री नही है इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो कि थोड़ा महंगा पड़ सकता है।
इसके बावजूद इस ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है जिससे कि आप अंदाजा लगा सकते है कि यह ऐप कितना लोकप्रिय है और लाखों लोग इस ऐप की सहायता से इंग्लिश बोलना सीख चुके है।
इसमे आपको वीडियो लेसन, इंग्लिश में बात करने के लिए पार्टनर्स और टीचर्स भी मिलते है मतलब इसमे आपको एक पूरा माहौल मिलता है जल्द से जल्द साफ इंग्लिश सीखने के लिए।
यह एक बहुत लोकप्रिय इंग्लिश सीखने वाला ऐप है जिसके द्वारा आप 35 और अलग भाषा सीख सकते है और इसमे कई सारे गेम और क्विज का भी इस्तेमाल किया जाता है ताकि स्टूडेंट की ग्रोथ और तेज़ी से हो पाए।
आप इस ऐप को बिना किसी परेशानी के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और इस ऐप की रेटिंग 4.4 स्टार है जो कि एक बहुत अच्छी रेटिंग है जिससे ये समझ आता है कि इस ऐप को इसके यूज़र्स के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।
5. Babbel
अगर आप कम समय मे अंग्रेजी या दूसरी कोई भी भाषा बोलने और पढ़ना सीखना चाहते है तो आपको यह ऐप बहुत पसंद आएगा, यह ऐप सरल तरीके से इंग्लिश सीखाने वाला ऐप है जो आपको सीखाने के कई तरह के विकल्प का इस्तेमाल करता है।
इसमे आपको पढ़ना सिझाया जाता है, और इसमे आपकी एक्सेंट को अच्छी करने के लिए इंग्लिश बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है क्योंकि कई बार लोग इंग्लिश पढ़ना और समझना तो सीख जाते है लेकिन वो आत्मविश्वास के साथ बोल नही पाते है।
इसके साथ आपको इसमे एआई चैट बोट मिलता है जिससे आप इंग्लिश में बात करके प्रैक्टिस कर सकते है और अपनी अंग्रेजी को मजबूत कर सकते है, साथ ही इसमे आपको गेम्स के द्वारा भी इंग्लिश सिखाया जाता है।
और इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि इस ऐप को 5 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा “editor’s choice” का टैग भी दिया गया है।
English sikhane wala app FAQ
जल्दी इंग्लिश सीखने वाला ऐप
आसानी से जल्दी इंग्लिश सीखना चाहते है तो आप duolingo और elsa speak ऐप का इस्तेमाल कर सकते है जिसमें duolingo आपको बिल्कुल एक गेम की तरह इंग्लिश बोलना सिखाता है जबकि elsa speak आपको एआई और टीचर्स के द्वारा सिखाता है, जिसमे duolingo एक फ्री ऐप है और elsa speak में फ्री में आप ज्यादा कुछ नही सीख पाएंगे।
फ्री में इंग्लिश सिखाने वाला ऐप
अगर आप फ्री में इंग्लिश बोलना सीखना चाहते है तो आप Hello English और Duolingo ऐप को इनस्टॉल करे क्योंकि दोनों ही ऐप बहुत अच्छे english sikhne wala app है और आप बिलकुल फ्री में इस दोनों ऐप की सहायता से इंग्लिश बोलना और समझना सीख सकते है।
इंग्लिश बोलना कैसे सीखें?
अगर आप कंफ्यूज है कि इंग्लिश बोलना कैसे सीखे तो आपको सबसे पहके समझना होगा कि इंग्लिश एक भाषा है जिसे 10-15 दिन में सीख पाना मुमकिन नही है, इसके लिए आपको अपना माहौल ऐसा बनाना होगा जिसमें आप दूसरों से इंग्लिश में बात करे, इंग्लिश में वीडियोस देखे और इंग्लिश बुक पढ़ना शुरू करे, इससे आपको जल्दी इंग्लिश सीखने में सहायता मिलेगी।
Conclusion
तो ये था आज का लेख जसमे आपको english sikhne wala app जो कि सबसे अच्छे ऐप है जहाँ आप फ्री में जल्द से जल्द सही तरीके से अंग्रेजी बोलना सीख सकते है।
हम आशा करते है कि इस लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा और आप इंग्लिश सीखने के सफर की यहा से शुरुवात कर चुके होंगे।
अगर आपके मन मे किसी भी तरह का कोई प्रश्न है तो आप बेझिझक कमेंट करके हमसे बात कर सकते है और आपने इस लेख से कुछ नया सीख है तो आप इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर जरूर शेयर करे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन के द्वारा।