English को हिंदी करने वाला Apps

वक्त तेज़ी के साथ बदल रहा है और लोगों की भाषाएं भी बदलती जा रही है जहां लोग पहले हिन्दी में बात किया करते थे अब आप जिधर चले जाए लगभग लोग आपको इंग्लिश में बात करते हुए मिल जाएंगे।

कुछ लोगों की इंग्लिश मजबूत नहीं होती तो वो इंग्लिश समझ नहीं पाते, लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इंग्लिश समझने में दिक्कत नहीं होगी क्यूंकि इस पोस्ट में मैं आपको English Ko Hindi Karne Wala Apps के बारे में बताऊंगा।

इन एप्स को इस्तेमाल करने के बाद आपको कभी भी दिक्कत नहीं होगी, चाहे आपको किसी टॉपिक को हिंदी में बदलना हो या किसी से बात करते हुए इंग्लिश को हिंदी में करना हो आप मेरे बताए गए एप्स का उपयोग कर सकते हैं।

English Ko Hindi Karne Wala Apps – इंग्लिश को हिंदी करने वाला ऐप्स

english ko hindi karne wala apps

इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही Best English Ko Hindi Karne Wala Apps के बारे में बात करेंगे, ये एप्स ना केवल आपको इंग्लिश को हिंदी करने की सुविधा देती है बल्कि आप इंग्लिश के साथ-साथ कई लैंग्वेज को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

इन एप्स की खास बात यह है कि इसका UI बहुत सिंपल होता है यानी कि आप बिना किसी जानकारी के भी इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इंग्लिश को हिंदी करने वाला एप्स के बारे में:

1. Google Translate – इंग्लिश को हिंदी करने वाला ऐप

इंग्लिश को हिंदी में बदलने वाला ऐप के इस लेख में सबसे पहले गूगल का ही ऐप आता है, और शायद ऐसा इसीलिए क्योंकि इस ऐप का UI बहुत सिंपल है। जैसे ही आप ऐप को ओपन करते हैं तो आपको लैंग्वेज कन्वर्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है।

इस ऐप में इंग्लिश के साथ साथ आप 100+ से भी ज्यादा भाषाओं को हिंदी में बदल सकते हैं, इस ऐप की खास बात यह है कि अगर आपको कोई भाषा का ज्ञान नहीं है और आप उसे भाषा का नाम नहीं जानते हैं तो भी आप उस भाषा को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस ऐप से आप ना केवल text को हिंदी के कन्वर्ट कर सकते हैं बल्कि आप इमेज के जरिए अपने लिखे हुए चीजों को हिंदी में बदल पाएंगे।

App NameGoogle Translate
Rating 4.4★
Size16 MB
Download 1B+

2. AI Translate Language – हिंदी को इंग्लिश करने वाला ऐप

AI Features से भरा हुआ ये ऐप आपको किसी भी भाषा को हिंदी में करने की सुविधा देता है, आप इस ऐप से आसानी से इंग्लिश को हिंदी में बदल सकते हैं।

अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट है जैसे PDF, DOC, XLS, CSV, तो आप डायरेक्ट पूरे फाइल को हिंदी में बदल पाएंगे, साथ में Voice, Images, Text सब का लैंग्वेज कन्वर्ट कर सकते हैं।

इस ऐप की एक और खास बात है की अगर आपको कोई भाषा सीखने में दिक्कत आ रही है तो आप इस ऐप का AI Coach का उपयोग करके भाषा सीख सकते हैं।

App NameAI Translate Language 
Rating 4.5★
Size48 MB
Download 1M+

3. Translate All Languages

नाम से साफ पता चल रहा है की आप इंग्लिश के अलावा अन्य सारी भाषाओं को हिंदी में कन्वर्ट कर सकते हैं, इन ऐप्स से आप केवल हिंदी में ही कन्वर्ट नहीं कर सकते बल्कि किसी भी भाषा को किसी भी भाषा में बदल सकते हैं।

फोटो खींचकर उसे हिंदी में बदलना हो या Text को हिंदी में बदलना हो आप इस ऐप को यूज कर सकते हैं, यहां तक की इस ऐप में Voice Conversation का भी फीचर है, जिससे आप real-time में दो व्यक्ति बात कर सकते हैं।

App NameTranslate All Languages 
Rating 4.5★
Size15 MB
Download 50M+

4. Hindi English Translator

ये English Ko Hindi Karne Wala Apps तो है लेकिन साथ में ये 50+ foreign languages को भी आसानी से हिंदी में बदल सकता है, वैसे इस ऐप को इंग्लिश सीखने वाला एप्स भी बोल सकते हैं क्यूंकि इस ऐप से आप English vocabulary, Word Game, english conversation practice कर सकते हैं।

इस ऐप से आप ट्रांसलेट करने के दौरान किसी भी शब्द का Meaning, Antonyms, Definition, Example, Synonyms, आदि पता कर सकते हैं। 

फोटो खींचकर किसी भी लैंग्वेज में बदलने के लिए AI Camera Translator का फीचर दिया गया है। और Spelling टेस्ट करने के लिए जो आप लिख रहे हैं वह सही है या गलत इसके लिए Spell checker का फीचर दिया गया है, तो ये ऐप ऐसे ही बहुत से फीचर आपको देता है तो आप एक बार इस ऐप को जरूर ट्राई करें।

App NameHindi English Translator 
Rating 4.1★
Size46 MB
Download 10M+

5. Language Translator

फोटो खींचकर हो या टेक्स्ट लिखकर किसी भी भाषा को अपने भाषा में बदलने के लिए इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं, इस ऐप में Voice Translator भी दिया गया है जिससे आप बोलकर किसी भी भाषा में बदल सकते हैं।

इस ऐप की खास बात यह है कि इस ऐप में object detector का फीचर दिया गया है जिससे आप कैमरा के जरिए किसी भी चीज़ का नाम जान सकते हैं, इस ऐप का यूज करने से आपका language भी improve होगा और learning experience बढ़ेगा।

App NameLanguage Translator 
Rating 3.9★
Size10 MB
Download 10M+

6. Hi Translate 

Hi Translate जो इंग्लिश को हिंदी करने के साथ साथ 135 से भी ज्यादा भाषाओं को अपनी भाषा में बदलने का ऑप्शन देता है, जो AI की मदद से बिल्कुल एक्यूरेट और सटीक ट्रांसलेशन प्रोवाइड करता है।

आप चैटिंग के वक्त इस ऐप का उपयोग करके तुरंत अपनी भाषा में रिप्लाई कर सकते हैं, इस ऐप का UI बहुत सिंपल तो आपको ऐप यूज करते वक्त कोई दिक्कत नहीं होगा, 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस ऐप को यूज कर रहे हैं।

App NameHi Translate 
Rating 4.3★
Size12 MB
Download 500M+

7. English to Hindi Translator

ये केवल English Ko Hindi Karne Wala App है, ऐप का UI बहुत सिंपल है। इंग्लिश को हिंदी में बदलने के लिए बस आपको Text लिखना है और वो हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा।

Voice Translation का ऑप्शन भी दिया गया है आप बोल कर भी सेंटेंस को हिंदी में बदल सकते हैं। ऐप में History का ऑप्शन दिया गया है जिससे आप देख सकते हैं की आपने पिछले बार कौन कौन सी सेंटेंस को हिंदी में कन्वर्ट किया था।

App NameEnglish to Hindi Translator 
Rating 4.3★
Size5.6 MB
Download 1M+

8. English Hindi Translator 

इंग्लिश सीखना हो या इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करना हो आप इस ऐप का यूज कर सकते हैं, अगर आप इंग्लिश में कमजोर है तो आप इस ऐप से रोजाना नए नए words, sentences सिख सकते हैं।

इस ऐप में आप इंग्लिश लिख कर उसे हिंदी में आसानी से कन्वर्ट कर पाएंगे, आपको इस ऐप से डिफिकल्ट वर्ड सीखने का मौका मिलेगा जिससे आप हार्ड वर्ड को अच्छे से pronunciate कर पाएंगे। इस ऐप में Dictionary भी add किया गया है जहां आप अपने डाउट से रिलेटेड वर्ड्स का मतलब जान सकते हैं।

App NameEnglish Hindi Translator 
Rating 3.9★
Size16 MB
Download 100K+

9. Scan & Translate 

अगर आप किसी डॉक्यूमेंट को हिंदी में या किसी भी लैंग्वेज में बदलना चाहते हैं तो आप इस Scan & Translate ऐप को मदद से कर सकते हैं। इस ऐप से आप जस्ट किसी भी इमेज को स्कैन करके उसे किसी भी भाषा में बदल सकते हैं।

वैसे इस ऐप में Text Translator का भी ऑप्शन है तो आप लिख कर भी इंग्लिश को हिंदी में कर सकते हैं। इस ऐप से आप लगभग 100 भाषाओं को अपने भाषा में चेंज कर पाएंगे, इस ऐप को बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यूज किया जा सकता है।

App NameScan & Translate 
Rating 4.4★
Size11 MB
Download 5M+

10. English to Hindi Translator 

इंग्लिश को हिंदी में करने के साथ साथ आप इससे 100 से भी अधिक भाषाओं को अपने मनचाहे भाषा में बदल सकते हैं, जिसमे foreign country भी शामिल है जैसे की Albanian, Arabic, Spanish, United States, Bengali, etc.

इस ऐप में कैमरा ट्रांसलेटर का फीचर मौजूद है, जो आपको फोटो के जरिए ट्रांसलेट करने की सुविधा देती है। इस ऐप में वॉइस ट्रांसलेशन का फीचर दिया गया है जिसके जरिए आप बोलकर इंग्लिश को हिंदी में बदल सकते हैं।

हर ऐप में आप एक बार एक लैंग्वेज को दूसरे लैंग्वेज में बदल सकते हैं, लेकिन इस ऐप के जरिए आप एक बार में एक भाषा को कई भाषा में बदल सकते है।

App NameEnglish to Hindi Translator 
Rating 4.4★
Size9.7 MB
Download 500K+

Conclusion

तो आज आपने जाना English Ko Hindi Karne Wala Apps के बारे में, अगर आपको इंग्लिश समझने में या किसी से बात करने में दिक्कत होती है तो आप इन एप्स से आसानी से इंग्लिश को हिंदी में बदल सकते हैं।

मेरे द्वारा बताए गए एप्स से आप ना केवल english to Hindi बल्के किसी भी भाषा को अपने भाषा में बदल सकते हैं, अगर आप और भी useful एप्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस वेबसाइट से जुड़े रहे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment