Credit Card का Bill Payment करने वाला Apps

आज के डिजिटल युग मे क्रेडिट हर आम हो गया है पहले के समय मे किसी के पास डेबिट कार्ड का होना भी बड़ी बात मानी जाती थी लेकिन अब डेबिट कार्ड तो बोहोत आम हो गया है और क्रेडिट कार्ड का चलन भी बोहोत तेज़ी से बढ़ रहा है।

लेकिन क्रेडिट कार्ड मिलना आज के दौर में जितना आसान हो गया है उतना ही क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरना जरूरी होता है वरना आपकोभरी पेनल्टी और ब्याज दर का भुकतान करना पड़ सकता है।

इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने वाले है जिनके द्वरा आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल बिल्कुल सही समय पर भर सके और आपको उन ऐप्स के द्वरा कैशबैक भी प्राप्त हो पाए।

वर्तमान समय मे बोहोत सारे माध्यम है क्रेडिट कार्ड बिल भरने के लिये लेकिन हम यहा सबसे सरल और भरोसेमंद ऐप के बारे में जानेंगे जो आपको क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के साथ आपको ऑफर्स भी देंगे और आपके क्रेडिट कार्ड में किसी तरह का हिडन चार्ज लगाया गया है तो उसके लिए सूचित भी करेंगे।

क्रेडिट कार्ड का बिल भरने वाला ऐप्स – Credit Card Bill Pay Karne Wala App

credit card ka bill payment karne wala app

चलिए इस लेख को शुरू करते है और कुछ सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में जानते है जिनके द्वारा आप upi और आने debit card का इस्तेमाल करके अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है।

इस लेख में बताए जाने वाले सभी ऐप सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय ऐप है जिनके द्वरा आप आपने मोबाइल से क्रेडिट कार्ड बिल pay कर सकते है और late fees और पेनल्टी से बचे रह सकते है जिसके कई सारे नुकसान होते है।

1. Cred UPI – Credit Card Bill Payment App

Cred UPI se credit card ka bill bhare

Cred ऐप सबसे लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड का बिल पे करना वाला ऐप है और लोकप्रिय होने के साथ यह ऐप वास्तविक जीवन मे काम भी बोहोत आता है जैसे कि आपको इसमे कई तरह के कंपनी और ब्रांड के तरफ से डिस्काउंट दिया जाता है और गिफ्ट वाउचर दिए जाते है।

इसमे आपको क्रेडिट कार्ड का बिल भरने परकेशबैक भी दिया जाता है औरइस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है और यह ऐप बनाया ही गया है खास तौर पर क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के लिए।

यही कारण है कि इसमे आपको आपके क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लेकर हर तरह की डिटेल मिल जाती है, जैसे आपने कहा कहा कितना पैसा खर्च किया है, आपके क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट कितनी है और आपने कितना लिमिट का इस्तेमाल कर लिया है और कितना बचा है।

आपका क्रेडिट कार्ड का बिल कितने तारिक को बनता है से लेकर क्रेडिट कार्ड बिल कब तक डीयू हो जाएगा यह सारी जानकारी आपको इस ऐप में मिल जाएगी और आपके पास जितने भी क्रेडिट कार्ड है सारे आपके इसमे एक साथ दिखते है।

और आपने अपने सारे क्रेडिट कार्ड को इस एक ऐप के द्वरा मैनेज कर सकते है और कई बार ऐसा भी होता है कि कार्ड के बिल में कुछ हिडन चार्ज होते है और आप बिल को अच्छे से चेक नही करते है सिर्फ बिल भर देते है तो ऐसे में यह ऐप आपको बैंक द्वारा लगाए गए हिडन चार्ज के बारे में भी आपको आगाह कर देता है।

जिसके साथ आप इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ रेफेर करते है तो आपको cred ऐप के द्वरा 200₹ से लेकर हजार रुपये तक का रेफेर बोनस भी उपलब्ध कराया जाता है।

और इस ऐप के द्वरा आप upi की सहायता से कही भी पेमेंट कर सकते है और हर पेमेंट के बाद आपको इसमे cred coins या ब्रांड डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाते है।

और अगर आप क्रेडिट कार्ड को अपने पॉकेट में रखकर नही चलते है और आपके फ़ोन में nfc है तो आप इस ऐप के द्वारा बिना फिजिकल कार्ड के सिर्फ अपना मोबाइल पेमेंट डिवाइस पर लगा कर अपने किसी भी कार्ड से पेमेंट कर सकते है।

अपने इन्ही सब खासियतों की वजह से यह ऐप बहुत लोकप्रिय है और इसे बोहोत पसंद किया जाता है, और इसे प्ले स्टोर द्वरा 5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप की एवरेज यूजर रेटिंग 4.8 स्टार है जो कि किसी भी पेमेंट ऐप के लिए बहुत अच्छी रेटिंग है।

2. Paytm – क्रेडिट कार्ड का बिल भरे

अगर आप इंटरनेट से किसी भी तरह से जुड़े रहते है तो आप paytm के बारे में तो जानते ही होंगे क्योंकि यह पहके ऐप है जो upi के साथ सबसे लोकप्रिय हुआ था और अगर देख जाए तो भारत मे डिजिटल क्रांति लाने में paytm का बोहोत बाद योगदान रहा है।

लोकडौन के बाद paytm का चलन बोहोत तेज़ी से बढ़ा है जबकि पहले इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल रिचार्ज करने के लिए किया जाता था लेकिन वर्तमान समय मे आप paytm के द्वारा लगभग हर तरह के बिल पेमेंट कर सकते है।

और साथ ही यह ऐप एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड का बिल भरने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करना बहुत सरल है अगर आप paytm का इस्तेमाल नही करते है तो पहले आपको इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा और अपना एकाउंट क्रिएट करना होगा।

अगर आप पहके से ही paytm के यूजर है तो आपको ऐप को ओपन करना है और bill payments में credit card payments लिखा दिखेगा आपको उसपर क्लिक करके आप अपने सभी क्रेडिट कार्ड को देख पाएंगे और वहां से आप अपने क्रेडिट कारक का बिल भी भर पाएंगे।

और अगर आप paytm द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते है तो आपको इसपर late fee protection मिलती है और paytm cashback देने का दावा भी करता है तो आप इसके द्वारा कुछ कैशबैक के तौर पर कुछ पैसे भी कमा सकते है।

3. Phonpe – क्रेडिट कार्ड का बिल भरने वाल ऐप

phone pe bill bharne wala app

phonpe बोहोत कम समय मे ज्यादा लोकप्रिय हो गया है क्योंकि यह ऐप बाकी सभी दूसरे पेमेंट ऐप्स के मुकाबले इस्तेमाल करने में बहुत सरल है यही कारण है कि यह ऐप इतनी जल्दी लोकप्रिय और सबका पसंदीदा होता जा रहा है।

इस ऐप के द्वारा आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है और यह ऐप आपको हर बार बिल पेमेंट करने पर 50 रुपये का कैशबैक देता है और अगर आप पहली बार phonepe के द्वरा credit card का बिल पेमेंट करते है तो आपको इसमे 500₹ तक का कैशबैक मिल सकता है।

इसके अलावा भी आप इस ऐप का इस्तेमाल पेमेंट करने और मोबाइल रिचार्ज से लेकर हर तरह के बिल पेमेंट करने के लिए कर सकते है, और आप इसके द्वरा लोन पेमेंट, घर का किराया और बिजकी का बिल भी भर सकते है।

और इस ऐप में आपको एक फीचर मिलता है room rent payment का जिसके द्वारा आप अपने घर के मालिक के pan नंबर द्वरा उसको मकान मालिक बना कर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है जिसके बाद 2 दी के भीतर वो पैसे आपके मकान मालिक के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है।

इसका इस्तेमाल आप क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के तौर पर भी कर सकते है क्योंकि इस पूरी प्रोसेस में आपको 200-300₹ एक्स्ट्रा चार्ज लगते है लेकिन अगर आप एटीएम मशीन द्वरा पैसा निकालते है तो आपको 600₹ से लेकर हजार रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है और निकाले गए पैसों पर ब्याज भी देना पड़ता है।

Conclusion

तो यह था आज का हमारा लेख जसमे हमने आपको क्रेडिट कार्ड का बिल भरने वाला ऐप्स के बारे में बताया है जो आपको एक साथ आपके सारे कार्ड्स को मैनेज करने में सहायता करते है और आपको कैशबैक इनाम भी देते है।

हम आशा करते यही की आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको इस लेख credit card ka bill payment karne wala app से कुछ नया सीखने को मिला होगा।

अगर आपका इस लेख से जुड़ा किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट द्वरा हुमसे जुड़ सकते है और आपको यह लेख पसंद आयहै तो आप इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन द्वरा फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment