Confirm Train Ticket Book Karne Wala App – ट्रैन का टिकट बुक करने वाला ऐप की जानकारी बोहोत कम लोगो को होती है यही कारण है कि आज भी 40% लोग काउंटर से ही ट्रेन का टिकट बुक करने जाते है, जबकि 60% लोग ऑनलाइन अपने मोबाइल द्वारा ट्रैन की टिकट बुक करते है।
आज के समय मे सबसे सरल और किफायती सफर करने का सबसे बड़ा माध्ययम भारतीय रेलवे है, क्योंकि ट्रैन से सफर करना सस्ता भी होता है और लगेज साथ मे ले जाने की आज़ादी भी मिलती है।
आज से कुछ साल पहले तक टिकट बुक करने के लिए स्टेशन जाना होता था लेकिन 2014 में भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुवात करी और 2019 में मोबाइल ऐप लॉन्च किया जिसके बाद से मोबाइल द्वारा टिकट बुक करने की संख्या में बोहोत तेज़ी से उछाल देखने को मिला।
Train Ticket Book Karne Wala App – ट्रैन का टिकट बुक करने वाला ऐप
मोबाइल से टिकट बुक करने के लिए काउंटर पर नही जाना पड़ता है ना किसी लाइन में खड़ा होना पड़ता है यह बहुत सरल प्रक्रिया होती है जिसे कोई भी व्यक्ति बोहोत आराम से बुक कर सकता है।
इसीलिए आज यह लेख लेकर आये है जिसमे हम आपको सबसे अच्छे टिकट बुक करने वाला ऐप के बारे में बताने वाले है जिसके सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से टिकट बुक कर पाएंगे।
1. IRCTC – कन्फर्म टिकट बुक करने वाला
यह ऐप भारतीय रेलवे की ऑफिसियल ऐप है जिसे एंड्राइड और ios डिवाइस में प्ले स्टोर और ऐप स्टोर द्वारा इनस्टॉल किया जा सकता है और इस ऐप का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति ट्रैन टिकट बुक कर सकता है अपने मोबाइल फ़ोन की सहायता से।
इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत सरल है, बस आपको इस ऐप पर रजिस्टर करना होता है जो थोड़ा पेचीदा हो सकता है, इस ऐप पर अपना एकाउंट बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि आप रजिस्टर करते है कौनसा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करते है उसे याद रखे।
अन्यथा आप इस ऐप का एक्सेस खो सकते है, इस ऐप में रजिस्टर हो जाने के बाद आप बड़े आसानी से टिकट बुक कर सकते है, चलिए स्टेप बाये स्टेप जानते है IRCTC ऐप द्वारा ट्रैन का टिकट बुक कैसे करे?
STEP1. सबसे पहले आप इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और अपने मोबाइल नंबर और ईमेल द्वारा रजिस्टर करके अपना एकाउंट बना ले।
STEP2. एकाउंट बनाने के बाद ऐप को ओपन करे और “Train” पर क्लिक करके जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां आप “Book Ticket” पर क्लिक करे।
STEP3. अब आप इस पेज पर आपको यह सेलेक्ट करना है कि आपको कहा से कहा जाना है जिसके बाद आप तारिक का चयन करें कि कितने तारिक को आपको सफर करना है जिसके बाद आपके सामने सभी ट्रैन आ जाएंगी उस दिन की।
STEP4. अब आपको जिस भी ट्रेन का टिकट बुक करना है उस ट्रैन पर लिख रहे “Sleeper” या “3A” आप जिस भी कोच में सफर करना चाहते है उसपर क्लिक करे और “passenger details” पर जाए।
STEP5. इस पेज पर आपको “select passenger” के नीचे “add new” पर क्लिक करे जिसके बाद आप अपनी डिटेल्स ऐड करके “Review Journey” पर क्लिक करे।
अब अगले पेज में आपको एक कैप्चा भरना है और पेमेंट करना है जिसके बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा और आप वह टिकट ट्रैन में TTE को दिखा सकते है।
IRCTC से जुड़े Faq
जनरल कोच की टिकट बुक कैसे करे?
इस ऐप में आप सिर्फ रिजर्वेशन टिकट ही बुक कर सकते है जनरल कोच की बुकिंग के लिए आपको काउंटर पर ही जाना पड़ेगा।
क्या वेटिंग टिकट पर सफर कर सकते है?
अगर आप इस ऐप द्वारा या किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से टिकट बुक करते है और वह waiting list में ही रह जाता है तो ऐप ट्रैन में सफर नही कर सकते है क्योंकि वह टिकट अपने आप कैंसिल हो जाती है और टिकट के पैसे आपके बैंक एकाउंट में रिटर्न कर दिए जाते है।
तत्काल टिकट कैसे बुक करें?
आप इस ऐप द्वारा तत्काल टिकट भी बुक कर सकते है इसके लिए आपको पहले तत्काल टिकट का समय समझना होगा, AC कोच की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती हैं स्लीपर क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है।
तकताल टिकट निकलने के लिए आप ऐप ओपन करके बुक टिकट तक जाए जहा आपको “quota” लिखा दिखेगा ऊसर क्लिक करके “tatkal” का चयन करले और सर्च ट्रैन पर क्लिक करके आप टिकट बुक कर सकते है।
2. Ixigo
यह भी एक बहुत पॉपलर टिकट काटने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है शुरुवात में जब यह ऐप आया था तब इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ ट्रैन की लाइव लोकेशन देखने के लिए किया जाता था लेकिन उसके बाद इस ऐप में नए नए फीचर जुड़ते है जिसके बाद अब ट्रैन की टिकट निकालने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।
इस ऐप।का इस्तेमाल करना ज्यादा मुश्किल नही है आपको इस ऐप को प्ले स्टोर द्वरा इनस्टॉल करना है जिसके बाद आप ऐप को ओपन करके कहा से कहा जाना है इसका चयन करके टिकट बुक कर सकते है।
इस ऐप में ट्रेन टिकट काटने के अलावा भी बहुत सारे फीचर है जो आपके बहुत काम आ सकते है, जैसे कि इसमे आप किसी भी ट्रेन का नंबर डालकर उस ट्रैन का लाइव लोकेशन देख पाएंगे और वह ट्रैन समय पर चल रही है या समय से लेट है यह भी आप देख पाएंगे।
साथ ही इस ऐप में आप सीट पोजीशन भी देख पाएंगे और यह ऐप आपको किसी ट्रैन की टिकट अगर वेटिंग लिस्ट तक आ गयी है और आप उसे बुक करना चाहता है तो यह अनुमानित तरीके से उसके कन्फर्म होने के चान्सेस भी दर्शाता है।
इसके अलावा आपको इस ऐप में फ्लाइट टिकट और बस टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है और अगर आप किसी नए सहर में जाते है तो यह ऐप होटल बुक करने में भी आपकी सहायता करता है।
3. ConfirmTKT
अगर आप अपने मोबाइल द्वारा ही टिकट बुक करना चाहते है तो आप इस ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है इस ऐप की सहायता से आप अपने मोबाइल द्वारा ट्रैन की टिकट बुक कर सकते है और सफर कर सकते है।
यह भी एक लोकप्रिय ऐप है जिसका इस्तेमाल आप आप बिल्ज्यूल फ्री में कर सकते है, इस ऐप को आप प्ले स्टोर द्वारा फ्री में अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है और अपना एकाउंट बनाकर टिकट बुक करना शुरू कर सकते है।
इस ऐप में आपको और भी कई सारी सुविधा प्रदान की जाती है जैसे आप इसमे किसी भी ट्रेन की लोकेशन देख सकते है और इसमे आपको फ्री कैंसलेशन और wait list टिकट के कन्फर्म होने का अनुमान भी दर्शाया जाता है।
इसमे आपको 24×7 सपोर्ट दिया जाता है और इसमे आप अपने टिकट के pnr नंबर की सहायता से अपने टिकट की स्तिथि भी जांच सकते है बिल्कुल फ्री में, और यह ऐप एंड्राइड और ios दोनों डिवाइस में उपलब्ध है जिसे आप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर द्वारा इनस्टॉल कर सकते है।
- यह भी जरूर पढ़ें
- Photo Edit Karne Wala Apps
- English Sikhne Wala App
- English को हिंदी करने वाला Apps
- Photo Saaf Karne Wala App
Conclusion
हम आशा करते है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर इस लेख train ticket book karne wala app पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
और अगर इस लेख टिकट बुक करने वाला ऐप से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते है हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे।