Mobile से Cartoon बनाने वाला Apps  

Cartoon Banane Wala Apps – कार्टून का क्रेज नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है और इसको न केवल बच्चे बल्के बड़े लोग भी देखना पसंद करते हैं और बहुत से लोग तो कार्टून बना कर लाखों कमा रहे हैं और यकीन मानिए कार्टून बनाना बहुत आसान है। 

इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ही Cartoon Banane Wala Apps के बारे में बताऊंगा जिन एप्स की मदद से आप बिना स्किल के भी 2D और 3D में कार्टून बना पाएंगे।

सोशल मीडिया पर अक्सर आप कार्टून वीडियो देखे होंगे जिन पर मिलियंस में व्यूज आते हैं वह लोग भी इन्हीं एप्स का इस्तेमाल करके कार्टूंस बनाते हैं तो अगर आप भी कार्टूंस बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Cartoon Banane Wala Apps – कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप

cartoon banane wala apps

आए दिन नए-नए एप्स लांच किए जा रहे हैं तो ऐसे में प्ले स्टोर पर कई सारे Cartoon Banane Wala Apps अवेलेबल है जिन एप्स की सहायता से आप कार्टून बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करके अच्छी खासी अर्निंग भी कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं Best Cartoon Banane Wala Apps के बारे में, जिनके सहायता से आप अपने मोबाइल की सहायता से कार्टून वीडियो बनाने कर सोशल मीडिया और यूट्यूब पर शेयर कर सकते है।

1. TweenCraft – Cartoon Banane Wala App

Cartoon और 2D animation बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में यह ऐप सबसे प्रथम स्थान पर आता है, इसमें आपको कार्टून बनाने के लिए हर तरह के टूल दिए गए है और यहां तक कि आपको बने बनाए हुए करैक्टर और बैकग्राउंड भी मिलेंगे।

और आप इस ऐप द्वारा बनाये गए कार्टून वीडियो में खुद की आवाज़ और साउंड इफेक्ट्स भी जोड़ सकते हैं और आपको हर मोमेंट का करैक्टर के भाव को बदलने का बदलने की सुविधा प्रदान करता है।

और इस ऐप में आपको कई सारे फ्री टेम्पलेट मिलेंगे जिनकी सहायता से आप कुछ ही मिनिट में अपना खुद का कार्टून वीडियो बना कर तैयार कर सकते है, और आपको इसमे खुद से करैक्टर बनाने और डिज़ाइन करने की आज़ादी मिलती है।

अगर आपको पहके से कार्टून वीडियो बनाने का ज्ञान है तो आप इस ऐप की सहायता से बहुत आसानी से और अच्छी कार्टून बना पाएंगे, इस ऐप को प्ले स्टोर द्वारा 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और इस ऐप को इसके यूज़र्स द्वारा बहुत पसंद किया जाता है जो इस ऐप की रेटिंग दर्शाता है। 

App NameTweenCraft 
Rating 4.1★
Size81 MB
Download 5M+

2. Chroma Toons – Cartoon Banane Ka App

chroma toons cartoon banane wala

इस ऐप से बनाए हुए वीडियो पर बहुत व्यूज आते हैं, अगर आप यूट्यूब पे कार्टून वीडियो देखते है तो ज्यादातर लोग इसी ऐप से कार्टून बनाते हैं। इस ऐप से आप बच्चों के लिए भूत वाला, चुड़ैल वाला, ईमानदार आदमी, लालची बंदर ऐसे कई सारे कार्टून बना सकते हैं।

एक ही sence में multiple character add कर सकते हैं, इसमें आपको बच्चा, बूढ़ा, जवान हर तरह का character मिल जायेगा। आप कार्टून में rain, smoke जैसे इफेक्ट्स भी लगा सकते हैं।

इसमें कई सारे premade background मिलते हैं अगर आपको पसंद नहीं आए तो आप खुद का बैकग्राउंड इंपोर्ट कर सकते हैं। और बने हुए कार्टून को full HD में रिकार्ड कर सकते हैं।

App NameChroma Toons 
Rating 3.8★
Size56 MB
Download 1M+

3. Plotagon Story – कार्टून बनाने वाला ऐप

plotagon story cartoon video banane wala

एनिमेटेड कार्टून बनाने के लिए इस ऐप को लगभग  5 मिलियन से भी ज्यादा लोग यूज करते हैं, कई अलग अलग तरह के character और बैकग्राउंड के साथ ये ऐप आपको कार्टून बनाने का फीचर देता है।

वॉइस के लिए आप अपना खुद का वॉइस लगा सकते हैं या तो सिर्फ स्क्रिप्ट लिख कर वॉइस जेनरेट कर सकते हैं। इस ऐप से आप शॉर्ट एनीमेशन मूवी भी बना पाएंगे, ये ऐप बिलकुल फ्री है आप जितना चाहे उतना कार्टून बना सकते हैं।

हालांकि इसमे कुछ ऐसे टूल्स भी है जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, लेकिन इसके फ्री वर्ज़न में ही आपको हर तरह के फीचर मिल जाते है और इसकी सहायता से आप अपनी पसंद अनुसार कार्टून वीडियो बना सकते है।

इसमे आपको ढेर सारे टेम्पलेट्स मिलते है और कई सारे करैक्टर भी मिलेंगे जिन्हें आप अपने अनुसार डिज़ाइन भी कर सकते है, और इसमे आपको कुछ एआई फ़ीचर मिलते है जो आपके कार्टून बनाने के अनुभव को सरल कर देता है।

App NamePlotagon Story 
Rating 3.4★
Size185 MB
Download 5M+

4. Prisma 3D 

Prisma 3d video banane wala

अगर आपके अंदर कार्टून बनाने की स्किल है और आप बढ़िया Cartoon Banane Wala App ढूंढ रहे हैं तो Prisma 3D सिर्फ आपके लिए है, यहां पूरा कंट्रोल आपके पास होगा, इस ऐप से आप कार्टून के साथ एनीमेशन भी बना पाएंगे।

Character के छोटे से छोटे मोमेंट को खुद से कंट्रोल कर पाएंगे, आप बिल्कुल 3D रियलिस्टिक कार्टून बना सकते हैं इस ऐप से आप Motu Patlu जैसे कार्टून वीडियो बना सकते हैं।

कार्टून का पूरा map इंपोर्ट कर सकते हैं buildings, tree, house, shop हर एक चीज, इस ऐप से आप गेम्स का एनीमेशन बना सकते हैं, ये बहुत पावरफुल कार्टून बनाने वाला ऐप है।

App NamePrisma 3D  
Rating 3.9★
Size78 MB
Download 5M+

5. Flipa Clip – Viral Cartoon Video Banane Wala

यह एक बहुत अच्छा कार्टून बनाने वाला ऐप है क्योंकि इस ऐप में आपको लगभग सभी वो फीचर्स और टूल्स मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप एक अच्छी कार्टून वीडियो बना सकते है।

यह ऐप असल मे एक एनीमेशन बनाने वाला ऐप है जिसका इस्तेमाल लाखो लोग करते है, और आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस ऐप से कार्टून बनाने के लिए कई सारे यूटूबर्स भी इस्तेमाल करते है जिसमे से एक बड़े यूट्यूब चैनल का नाम है “Rico Animations” जिसके वर्तमान समय मे 1 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।

इसके अलावा टिक टोक जो की इंडिया में बैन है लेकिन दूसरे देशों में अभी भी चलता है, तो कई सारे बड़े टिक टोकर इस ऐप का इस्तेमाल करके वीडियो बनाते है, तो आप इन बातों से ही अंदाज लगा सकते है कि यह ऐप कितना लोकप्रिय है और इसमे आपको एनीमेशन वीडियो बनाने के लिए हर तरह के टूल प्रदान किये जाते है।

6. MJOC2

mjoc2 cartoon video banaye

इस ऐप से बनाए गए कॉमेडी टाइप का कार्टून वीडियो लोग देखना बहुत पसंद करते हैं की इन एप्स में जो कैरेक्टर होते हैं उन्हें देखकर ही हंसी आ जाती है, इस ऐप में पहले से ही बने बने हुए कैरेक्टर और बैकग्राउंड अवेलेबल है आप चाहे तो कैरेक्टर को कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

खुद का आवाज रिकॉर्ड करके उसे एनीमेशन वाले आवाज में कन्वर्ट कर सकते हैं, इसमें male, female, child का आवाज दिया गया है। आप इस ऐप से शॉर्ट एनीमेटेड कार्टून भी बना सकते हैं जिसमें आप कार्टून के character के moment, expression को सेट कर सकते हैं।

App NameMJOC2  
Rating 3.9★
Size42 MB
Download 1M+

7. Toontastic 3D

इस ऐप को गूगल के द्वारा डेवलप किया गया है और काफी हेवी ऐप है, आप 3D cartoon बनाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। यहां आपको कार्टून टाइप के कई character मिलेंगे और अगर आपको कोई character पसंद नहीं आए तो आप खुद से draw करके अपना character बना सकते हैं।

आवाज के लिए आप खुद का वाइस रिकॉर्ड कर सकते हैं, बच्चों के लिए कार्टून बनाने के लिए इस ऐप को ट्राई कर सकते हैं। ऐप बिलकुल फ्री है इस ऐप को “Best Kids App of the Year” का अवार्ड भी मिल चुका है।

और इस ऐप का इस्तेमाल करना दूसरे ऐप की तुलना में सरल है इसीलिए इस ऐप को बहुत पसंद किया जाता है, इस ऐप का इस्तेमाल करके आप 3d कार्टून वीडियो बनाने सोशल मीडिया या यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

App NameToontastic 3D  
Rating 4.1★
Size214 MB
Download 5M+

Conclusion 

तो आज आपने इस पोस्ट के माध्यम से कुछ कमाल के Cartoon Banane Wala Apps के बारे में जाना, जिसमे मैने आपको Chroma Toons, TweenCraft, Prisma 3D जैसे गजब एप्लीकेशन के बारे में बताया जिससे आप न केवल कार्टून बल्के एनीमेशन भी बना सकते हैं।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे आगे शेयर जरूर करें, और ऐसे ही एंड्रॉयड एप्लिकेशन के बारे में जानने के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहे, और अगर आपका किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाई है तो आप कमेंट द्वारा हमसे अपना सवाल पूछ सकते है आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश की जाएगी।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम विक्रम है और मैं एक पेशेवर blogger हु मुझे इन्टरनेट और एंड्राइड से जुडी जानकारी के बारे में सीखना और सिखाना बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह website बनाई है जिसके माध्यम से मै आपके साथ एंड्राइड और इन्टरनेट से जुडी जानकरी साझा कर सकता हु.

Leave a Comment